कैरी मिनाती से लेकर भुवन बाम तक, ये हैं भारत के टॉप 5 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले युट्यूबर्स

|

यूट्यूब (YouTube) दुनिया में सबसे पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्मों में से एक है। हाल के वर्षों में, भारत में YouTube की लोकप्रियता काफी ज्यादा देखी गई है। इसके साथ, कई भारतीय YouTubers (युट्यूबर्स) की फैन फॉलोइंग भी हद से ज्यादा बढ़ी है और ये आज बहुत बढ़िया कमाई भी करने में सक्षम हुए हैं। आज हमने यहां भारत के उन टॉप 5 सबसे अमीर YouTubers के बारे में बताया है जो सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं।

 
कैरी मिनाती से लेकर भुवन बाम तक, ये हैं भारत के टॉप 5 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले युट्यूबर्स

ये हैं भारत के टॉप 5 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले युट्यूबर्स

गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary)

गौरव चौधरी, जिन्हें यूट्यूब पर टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji) के नाम से जाना जाता है। गौरव एक भारतीय टेक YouTuber हैं, जो दुबई में रहते हैं। उनके चैनल पर 22 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी कुल संपत्ति $45 मिलियन (326 करोड़ रुपये) है।

 

अजय नगर (Ajey Nagar)

कैरी मिनाटी (CarryMinati) के नाम से मशहूर अजय नागर एक भारतीय सबसे पॉपुलर युट्यूबर्स में से एक हैं और इनके 35.5 मिलियन से सब्सक्राइबर्स हैं। बिजनेस कनेक्ट इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार कैरीमिनाटी की कुल संपत्ति 35 लाख डॉलर (यानी करीब 26 करोड़ रुपये) है। कैरी मिनाती रोस्टिंग वीडियो के अलावा गेमिंग भी करते हैं।

भुवन बाम (Bhuvan Bam)

भुवन बाम यानी बीबी की वाइन्स नाम से पहचाने जाने वाले भारत के सबसे पॉपुलर युट्यूबर्स में से एक हैं। भुवन बाम के कॉमेडी चैनल 'BB Ki Vines' के 25.4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। भुवन बाम कॉमेडी के अलावा एक लेखक, गायक और गीतकार भी हैं। बिजनेस कनेक्ट इंडिया के अनुसार, 2021 में भुवन बाम की कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर (यानी करीब 25 करोड़ रुपये) थी।

कैरी मिनाती से लेकर भुवन बाम तक, ये हैं भारत के टॉप 5 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले युट्यूबर्स

आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani)

आशीष चंचलानी के YouTube चैनल, जिसका नाम Ashish Chanchlani Vine है, पर 27 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनके कॉमेडी वीडियोज को करोड़ों लोग पसंद करते हैं। रिपोर्ट की मानें तो आशीष चंचलानी प्रति महीना 115,000 डॉलर से 180,000 डॉलर कमाते हैं।

कैरी मिनाती से लेकर भुवन बाम तक, ये हैं भारत के टॉप 5 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले युट्यूबर्स

अमित भड़ाना (Amit Bhadana)

एक समय था जब अमित भड़ाना और भुवन बाम के बीच टक्कर चलती थी लेकिन इसके बाद एक ऐसी लहर आयी जिसमें कैरी मिनाती आगे निकल गए। अमित भड़ाना के YouTube पर 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं बिजनेस कनेक्ट इंडिया के अनुसार, अमित भड़ाना की कुल संपत्ति करीब 5.7 मिलियन डॉलर है।

 
Best Mobiles in India

English summary
These Are Top Most Paid YouTubers From India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X