Twitter में आया नया फीचर, जानिए कैसे करेंगे इस्तेमाल

|

आपने Clubhouse ऐप के बारे में सुना होगा। ये ऐप पिछले महीने से काफी चर्चाओं में बना हुआ है। ये एक कन्वर्सेशन प्लेटफॉर्म है। अब सोशल मीडिया ऐप ट्विटर ने क्लबहाउस जैसे ही फीचर वाली सर्विस Spaces को रोलआउट किया है। इस सर्विस को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइसेस के लिए उपलब्ध करा दिया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को फेज वाइज रोल आउट करना शुरू किया है।

Twitter में आया नया फीचर, जानिए कैसे करेंगे इस्तेमाल

आपको जानकारी हो कि क्लबहाउस ऐप को Tesla के फाउंडर Elon Musk से लेकर Facebook के फाउंडर मार्क जकरबर्ग भी इस्तेमाल करते हैं। ये ऐप सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए एवेलेबल है। वहीं, ट्विटर ने अपने फीचर को दोनों ही डिवाइसेस के लिए जारी किया है। अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपनी ट्विटर ऐप को अपडेट करना होगा।

Twitter Spaces के फीचर्स

जिस तरह से क्लबहाउस ऐप में रीयल टाइम ऑडियो कन्वर्सेशन हो सकती है। ठीक उसी तरह, spaces में भी रीयल टाइम ऑडियो कन्वर्सेशन हो सकेगी। इसके अलावा इमोजी रिएक्शन का भी यूज़ कर सकते हैं। सर्विस के ज़रिए ट्वीट्स को भी शेयर किया जा सकेगा। बता दें कि Spaces पर की गई कन्वर्सेशन पब्लिक प्राइवेसी पर होगी और ऐप के टॉप पर ही दिखाई देगी। आपको फॉलोअर्स Spaces कन्वर्सेशन को टाइमलाइन पर देख सकेंगे। कन्वर्सेशन लाइव रहने तक ये फॉलोअर्स की टाइमलाइन पर शो होगी, उसके बाद ये आपकी प्राइवेट चैट में चली जाएगी, जिसे सिर्फ आप देख सकेंगे।

Twitter Spaces को कैसे यूज़ करें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद Twitter ऐप को लेटेस्ट पैच के साथ अपडेट करें।

ऐप ओपन करें और ट्वीट कम्पोज करने वाले आइकन को लॉन्ग प्रेस करके रखें।

यहां आपको Spaces icon दिखेगा जो कि डायमंड शेप में होगा।

या फिर आप अपने Fleets के प्रोफाइल इमेज को टैप करके राइट में स्क्रॉल करेंगे तो भी Spaces का ऑप्शन मिल जाएगा।

Spaces ओपन होने के बाद यह आपसे सवाल किया जाएगा, जो होगा कि आपका स्पीकर कौन होगा। इसके लिए आपके पास Everyone, People you follow या only people you invite to speak ऑप्शन दिखाई देंगे। अपने मुताबिक किसी एक ऑप्शन को चुनें और Start Spaces पर टैप करके कन्वर्सेशन शुरू करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
You must have heard about the Clubhouse app. This app has been in the discussions since last month. It is a conversion platform. Now social media app Twitter has rolled out Service Spaces with the same features as Clubhouse. This service has been made available for both Android and iOS devices. The microblogging platform has started rolling out this feature phase wise.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X