UE Megaboom वॉटर रेसिस्टेंट वायरलैस स्पीकर इंडिया लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

By Neha
|

स्विजरलैंड बेस्ट टेक्नोलॉजी कंपनी Logitech ने सोमवार को अपने Ultimate Ears (UE) ब्रांड को एक्सपेंड करते हुए इंडियन मार्केट में भी पेश कर दिया है। कंपनी ने भारत में दमदार साउंट वाले वॉटरप्रूफ और वायरलैस स्पीकर्स UE Megaboom को लॉन्च कर दिया है। इन स्पीकर्स को दो साल पहले कंपनी ने दो साल पहले जनवरी 2015 में में लॉन्च किया था। अब ये स्पीकर्स इंडिया में भी अवेलेबल हैं। अगर आप इन स्पीकर्स को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि इन्हें 20 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 
UE Megaboom वॉटर रेसिस्टेंट वायरलैस स्पीकर इंडिया लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

Logitech ने UE Megaboom वायरलैस स्पीकर को 19,995 रुपए में लॉन्च किया है। कंपनी ने इन स्पीकर्स की यूएसपी वॉटरप्रूफ स्पीकर्स बनाई है। Megaboom स्पीकर को IPX7-सर्टिफाइड बिल्ड किया गया है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट तक के पानी में भीगने के बाद भी इस वायरलैस स्पीकर पर पानी का कोई कोई असर नहीं होगा।

 

पढ़ें- इंडिगो फ्लाइट में लैपटॉप ने पकड़ी आग, लैंडिंग होने तक पानी में डुबो कर रखा

UE Megaboom स्पीकर में रिचार्जेबल लिथियम आयन बैटरी है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने के बाद 20 घंटे तक का पावर बैकअप देती है। इन स्पीकर्स की खासियत है कि ये 90डीबीए की अधिकतम ऑडियो स्तर पर 360 डिग्री साउंड डिलिवर करेगा। इसमें 2-इंच के ड्राइवर और दो 2-इंच X 4-इंच के निष्क्रिय रेडिएटर हैं, जो संयुक्त रूप से 65Hz-20KHz के बीच फ्रिक्यूएंसी रेंज का प्रॉड्यूस करते हैं।

पढ़ें- पीरियड्स से प्रेंगनेंसी तक हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन मिलेगा इन एप्‍स पर

UE Megaboom वॉटर रेसिस्टेंट वायरलैस स्पीकर इंडिया लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

Logitech's UE ने वायपलैस स्पीकर के अन्य खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें 100-फीट तक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। इसके साथ ही इसमें एनएफसी, 3.5एमएम ऑक्स-इन और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इन वायरलैस स्पीकर को आप ऐस से कंट्रोल कर सकते हैं। UE Megaboom ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए अवेलेबल है।

पढे़ं- भूल जाते हैं दवा खाना तो, ये मशीन करेगी आपके डॉक्टर से बात

मार्केट में इस समय आ रहे अन्य स्पीकर्स की तरह UE Megaboom स्पीकर्स में भी सिरी, गूग असिस्टेंट, अमेजन एलेक्सा वॉयस इंटिग्रेशन है। इसके जरिए आप सिर्फ अपनी वॉयस से स्पीकर्स को ऑपरेट कर सकते हैं। बता दें कि इंडिया में इन स्पीकर्स को लावा रेड और ब्लैक चारकोल कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। अगर आप पूल साइड पार्टी या टैरिस पार्टी करने के शौकीन हैं, तो ये स्पीकर्स एक अच्छा ऑप्शन हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Ultimate Ears Launches UE MEGABOOM Speaker in india. More etail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X