Vivo Y35 रिव्‍यू: क्‍या ये बजट स्‍मार्टफोन आपके बजट में फिट बैठेगा ?

|

वीवो ने अपनी Y सीरीज को थोड़ा मजबूत करते हुए एक ऐसा स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा है जो भारत के उस तबके को ध्‍यान में रख कर बनाया गया है जिसे स्‍मार्टफोन में सभी खूबियां चाहिए जो महंगे फोन में मिलती हैं, जैसे कैमरा भी बढिया हो साथ ही बैटरी भी बार-बार चार्ज करनी न पड़े, देखने में भी दोस्‍तों के बीच थोड़ी ठसक रहे।

 

वैसे कहना आसान है लेकिन बजट रेंज के यूजर्स की डिमांड पूरी करना कोई आसान काम नहीं, अब देखते है Vivo Y35 स्‍मार्टफोन क्‍या आम आदमी को संतुष्‍ट कर पाएगा या नहीं। कुछ दिन तक फोन को यूज़ करने के बाद चलिए जानते हैं कैसा रिस्‍पासं रहा।

Vivo Y35 की डिज़ाइन

Vivo Y35 की डिज़ाइन

शुरुआत उसी फैक्‍टर को ध्‍यान में रखते हुए करते है जो बजट रेंज के यूजर्स के लिए काफी मायने रखता है, वो है डिज़ाइन या कहे फोन देखने में कैसा लगता है, फ्रंट की तरफ यानी सामने से देखेंगे तो ये सिंपल फोन की तरह लगता है, वॉटरड्राप नॉच अब उतना खास या फिर फोन की स्‍क्रीन को अलग नहीं बनाता

हा इसे बैक साइड से देखें तो अपनी कीमत से ज्‍यादा ही ये लगता है इसका एक अलग लुक निकल कर बाहर आता है फिर वो चाहे इसका कलर हो या फिर इसमें दी गई एंटी ग्‍लेयर सर्फेस जो टच करने में अच्‍छा फील देती है साथ ही सबसे बेस्‍ट जो लगा वो था इसे बार-बार छूने पर भी इसके बैक पैनल में एक भी फिंगरप्रिंट नहीं लगता है।

 

Vivo Y35 का डिस्‍प्‍ले कैसा है

वीवो Y35 में 6.58 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है, वैसे इसका मुकाबला करने के लिए बाजार में कई मॉडल मिल जाएंगे जैसे OnePlus Nord CE 2 Lite इसमें 120 Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है वो भी इसी बजट में लेकिन 90 Hz में आपको कोई परेशानी नहीं हुई बशर्ते इसमें कुछ ऐसा न करें जिसमें रिफ्रेश रेट की खास जरूरत हो। स्‍क्रीन के ब्राइटनेस लेवल अच्‍छे हैं, अगर 120 हर्ट तक का रिफ्रेश रेट दे देते तो इस रेंज की ये कंप्‍लीट स्‍क्रीन कही जा सकती थी।

Vivo Y35 की परफार्मेंस पर एक नज़र

Vivo Y35 की परफार्मेंस पर एक नज़र

फोन के AnTuTu स्‍कोर से ज्‍यादा जरूरी है प्रैक्‍टिकल यूज में कैसा परफार्मेंस देता है। इसमें स्‍नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है जो 6 nm चिपसेट के साथ 2.4Ghz की स्‍पीड देता है, ये तो थे नंबर जो इसमें दिए गए है लेकिन असल में ये आपको थोड़ा सा स्‍लो लग सकता है हालाकि इसमें कोई भी लैग महसूस नहीं हुआ लेकिन इसके मुकाबले में जो फोन बाजार में मौजूद है उनमें इससे बेहतर प्रोसेसर दिए गए हैं, गेमिंग के दौरान अच्‍छे ग्राफिक्‍स मिलते हैं साथ ही इसमें मल्‍टी टर्बो और अल्‍ट्रा गेम मोड दिया गया है जो थोड़ी गेमिंग परफर्मोंस बूस्‍ट कर देता है।

8 जीबी की रैम को 3.0 तक एक्‍पेंड कर सकते है, फोन प्रयोग करते समय इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई वहीं 128 जीबी स्‍टोरेज हो सकता है अपको थोड़ा कम लगे लेकिन अच्‍छी बात ये है इसमें मैमोरी कार्ड के अलावा दो सिम साथ लगाए जा सकते हैं। इसमें दिया गया फनटच ओए एंड्रायड 12 पर रन करता है जिससे कोई खास शिकायत नहीं है। इसकी परफार्मेंस को एवरेज से थोड़ा ज्‍यादा ही रेट कर सकते हैं जो रोज के टास्‍ट आसानी से पूरा करता है।

Vivo Y35 कैमरा:  ठीक-ठाक पकड़ है

Vivo Y35 कैमरा: ठीक-ठाक पकड़ है

इसके कैमरे स्‍पेसिफिकेशन पर नज़र डालें तो इसमें 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा लगा हुआ है साथ ही 2 मेगापिक्‍सल का बोके और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्‍फी 16 मेगापिक्‍सल कैमरे से ले सकते हैं साथ ही वीडियो के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक इमेज स्‍टेबलाइजेशन (EIS) दिया गया है।

दिन की फोटो और पोट्रेट अच्‍छे मिलते है लेकिन लो लाइट पर इसकी फोटो क्‍वालिटी अच्‍छी नहीं मिलती साथ ही वीडियो रिकार्डिंग के दौरान 1080 में 30 FPS ऑप्‍शन आपको मिलता है लेकिन 60 FPS के लिए 720 पिक्‍सल पर ही काम चलाना पड़ता है जो थोड़ा खलता है। अगर फुल एचडी 60 FPS भी मिलता तो ज्‍यादा बेहतर रहता।

vivo y35 rear camera

रियर कैमरा EIS सपोर्ट करता है उसकी मदद से थोड़ी बहुत स्‍टेबल वीडियो क्‍वालिटी मिलती है लेकिन एक्‍शन वीडियोग्राफी की उम्‍मीद नहीं कर सकते हालाकि इसमें भी अच्‍छी रोशनी के दौरान शूट किए गए वीडियो अच्‍छे कलर के साथ शूट कर सकते हैं। बाकी दूसरे मोड जैसे रियर कैमरा बोकेबोके, मल्‍टी स्‍टाइल पोट्रेट मोड भी ऑप्‍शन भी इसमें मिलते हैं।

Vivo Y35: लंबी चलने वाली बैटरी

Vivo Y35: लंबी चलने वाली बैटरी

5000 mah की बैटरी इसकी खासियतों में से एक है, कंपनी का क्‍लेम है ये एक बार चार्ज करने पर ये 2 दिन का स्‍टैंडबॉय टाइम और 14.3 घंटे का एचडी मूवी वॉच टाइम देती है। लेकिन प्रैक्‍टिकल यूज में 8 घंटे का बैकप इसमें मिलता है जिसमें दिन भर में कॉल रिसीव करना, 1 घंटे वीडियो देखना, 6 से 10 फोटो क्‍लिक करना और थोड़ी बहुत दूसरी एप्‍लीकेशन के अलावा क्रोम ब्राउज़ करना शामिल है। इसमें 44 वॉट का फ्लैश चार्ज मिलता है जो 30 मिनट में 50% से ज्‍यादा की बैटरी चार्ज करता है।

Vivo Y35 को लेना चाहिए या नहीं

Vivo Y35 को लेना चाहिए या नहीं

वीवो का Y35 18,499 रु में 8GB+128GB मैमोरी के साथ ले सकते है जिसमें इसकी रैम वर्चुअल तरीके से एक्‍पेंड की जा सकती है हालाकि इस रेंज में भी Poco X4 Pro, Vivo T1 5G और Realme 9 5G जैसे मॉडल उपलब्‍ध हैं लेकिन इसकी डि़ज़ाइन और बैटरी बैकप दो ऐसी खूबियां है जो इसे लेने की अच्‍छी वजह हो सकती है।

हल्‍के फुल्‍के गेम्‍स खेलने वाले भी इसे अपनी पॉकेट के हिसाब से खरीद सकते हैं लेकिन हाई इंड वालों के लिए ये फोन नहीं है और नहीं ही फोटो में सटीकता पाने की उम्‍मीद रखने वाले इसे ले, फोन को ऑल इन वन बनाने की कोशिश की गई है, वीवो काफी हद तक उसमें कामयाब भी हुआ है लेकिन वहीं दूसरे मॉडल्‍स पर नज़र डालें तो कुछ हिस्‍सों में कमी देखने की मिलती है।

Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Vivo Y35 is budget Range Smartphone which you can buy any online and offline store, 8 GB ram and 128 GB internal Memory Version you can buy at 18,499 rs.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X