बंपर डेटा फायदे के लिए 252 जीबी डेटा पैक लॉन्च

|

टेलीकॉम कंपनियों के बीच डेटा वॉर जारी है। सभी कंपनियां अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए हर रोज ज्यादा बैनेफिट्स के साथ प्रीपेड पैक पेश कर रही हैं। कुछ समय पहले तक लगभग सभी कंपनियां पोस्टपेड यूजर्स के लिए ऑफर्स और डेटा पैक लॉन्च कर रही थीं। अब एक बार फिर कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान के लिए सब्सक्राइबर्स को आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं। इसी क्रम में प्रायवेट टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए ज्यादा डेटा बैनेफिट्स के साथ 511 रुपए और 569 रुपए के दो नए प्रीपेड पैक पेश किए हैं। इन पैक पर यूजर्स को ज्यादा डेटा फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं इनके बारे में।

 
बंपर डेटा फायदे के लिए 252 जीबी डेटा पैक लॉन्च

511 रुपए वाला प्रीपेड पैक

511 रुपए वाला प्रीपेड पैक 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस पैक में यूजर्स को 84 दिनों के लिए हर रोज 2 जीबी डेटा और कुल 168 जीबी डेटा 4 जी स्पीड पर मिलेगा। इसके अलावा असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी। साथ ही इस पैक पर यूजर्स को हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस फ्री मिलेंगे।

 

569 रुपए वाला प्रीपेड पैक

वोडाफोन का दूसरा पैक 569 रुपए वाला है। ये पैक भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को हर रोज 3 जीबी डेटा 4 जी स्पीड पर मिलेगा। इस पैक पर कुल 252 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा 84 दिनों के लिए असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल और हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस फ्री मिलेंगे।

जियो 448 रुपए वाला प्रीपेड पैक

वोडाफोन ने इन दोनों प्लान को जियो और एयरटेल को काउंटर करते हुए पेश किया है। वोडाफोन के इस प्लान की तुलना जियो के 448 रुपए वाले प्रीपेड पैक से करें, तो ये 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल और हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस फ्री और जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो के 3 जीबी रोज डेटा पैक की बात करें, तो ये 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस और जियो के सभी ऐप्स पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस पैक की कीमत 299 रुपए है।

एयरटेल का 448 रुपए वाला प्रीपेड पैक

अब एयरटेल के 448 रुपए के प्लान में यूज़र्स को हर दिन 1GB डाटा मिलेगा, इसकी वैलिडिटी 82 दिनों की होने के बाद यह लाभ बढ़कर 82GB का हो गया है. इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी एयरटेल देता है. इसके अलावा यूज़र्स को 100 SMS हर दिन मिलेंगे. यह ऑफर नॉन कमर्शियल यूज के लिए है. 448 रुपए के प्लान के अलावा एयरटेल ने 509 रुपए के प्लान में भी बदलाव किए हैं, इस प्लान में पहले 84 दिनों की वैलिडिटी थी जो कि अब बढ़कर 91 दिनों की हो गई है. एयरटेल इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग, 100 SMS प्रति दिन जैसी सुविधाएं देता है. इस प्लान में अब यूज़र्स को टोटल 91 GB डाटा मिलेगा.

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone announced Rs. 511 and Rs. 569 Prepaid Packs for its prepaid subscribers which is to offer more data and validity.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X