दुनिया की पहली 5G कनेक्टिविटी कार से उठा पर्दा, जल्‍द होगी लांच

|

अब वो दिन चले गए जब घर का पता पूछने के लिए कार रोक कर उतरना पड़ता था, एडवांस तकनीक ने ये काम इतना असान बना दिया है कि बस एक कार में वॉयस कमांड देकर सीधे घर का मैप लगा सकते हैं। कार खुद ब खुद आपको बता देगी कि आगे पार्क करने की जगह है या नहीं। यहां तक आने वाली कारों में 5जी कनेक्टिविटी के साथ गेमिंग के फीचर्स भी मिलेंगे। MG मोटर्स यानी मॉरिस गैराज ने अपनी आने वाली स्‍पोर्टकार में ऐसे फीचर्स का खुलासा किया है जो किसी फ्यूचरिस्‍टिक कार से कम नहीं लगते है।

दुनिया की पहली 5G कनेक्टिविटी कार से उठा पर्दा, जल्‍द होगी लांच

MG की आने वाली टू सीटर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार की कुछ तस्‍वीरें कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर सोशल हैंडल से ट्विट की हैं जिसे देखकर इसकी डिज़ाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है। खैर इसके लुक और पॉवर के बारे में बाद में बात करेंगे पहले ये जान लेते हैं ये टेक्‍नालॉजी की नज़र से दूसरी कारों के मुकाबले कितनी अलग होगी।

दुनिया की पहली 5G कनेक्टिविटी कार से उठा पर्दा, जल्‍द होगी लांच

Cyberster नाम की इस बार में 5जी कनेक्‍टिविटी मिलेगी जो इंटेलीजेंट प्यूर इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बेस होगी। इसमें गेमिंग कॉकपिट भी मिलेगा जिससे कार चलाने का मज़ा दुगना हो जाएगा। इसकी स्‍पीड भी साधारण कार के मुकाबले काफी ज्‍यादा होगी, 0-100 kmph की स्‍पीड पाने में इसे मात्र 3- सेकेंड का समय लगेगा।

दुनिया की पहली 5G कनेक्टिविटी कार से उठा पर्दा, जल्‍द होगी लांच

ये पूरी तरह से इलेक्‍ट्रिक कार होगी जिसे एक बार चार्ज करने पर 800 km तक चलाया जा सकेगा। हालाकि इसमें दिए गए बैटरी पैक, इलेक्‍ट्रिक मोटर, पॉवर आउटपुट के साथ चार्जिंग की क्षमता से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है। लेकिन जल्‍द ही इसका खुलासा हो जाएगा। अब देखना ये है युवाओं को एमजी की नई स्‍पोर्ट कार कितनी पसंद आती है। वैसे हम आपको बता दे 31 मार्च, 2021 को कंपनी इसे बाजार में पेश कर देगी।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
The MG Cyberster gets a gaming cockpit. 5G connectivity has also been provided.The Cyberster has a claimed range of 800 km and a 0-100 km/h time of under 3 seconds.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X