5.5 डिस्प्ले के साथ ZTE Blade X लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

By Neha
|

ZTE ने ज़ेडटीई ब्लेड एक्स स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अमेरिका में लॉन्च किया है। बता दें कि ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। अमेरिका में इस फोन की कीमत 119.99 डॉलर यानी करीब 7800 रुपए है। ये स्मार्टफोन 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। आइए जानते हैं इसके बाकी फीचर्स के बारे में और देखते हैं कि इस कीमत में क्या ये फोन गुड डील है।

 
5.5 डिस्प्ले के साथ ZTE Blade X लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

ZTE के ब्लेड एक्स स्मार्टफोन में 720 पिक्सल डेंसिटी के साथ 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर दिया है। साथ ही 4जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए स्लॉट दिया गया है, जिसमें यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

पढ़ें- Reliance Jio के सभी प्रीपेड प्लान की नई कीमतें, यहां जानें

ZTE ब्लेड एक्स फोन की खास बात है इसका ओपरेटिंग सिस्टम। फोन में प्री इंस्टॉल 7.1.1 नॉगट एंड्राइड दिया गया है। पावर सपोर्ट के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी दिनभर चलेगी। पिक्चर्स क्लिक करने के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

पढे़ं- इस काम के बदले Google दे रहा है 1000 डॉलर का ईनाम

ज़ेडटीई ब्लेड एक्स फोन 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई (802.11 ac/b/g/n), माइक्रो यूएसबी स्लॉट और यूएसबी टाइस सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन के खास फीचर्स की बात करें, तो फोन में पैडो‍मीटर और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिनके जरिए यूजर्स अपनी सेहत का ध्यान रख सकते हैं। साथ ही फोन में Dolby ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

पढ़ें- 15,000 रुपए में दमदार बैटरी और कैमरा के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री रेंज स्मार्टफोन के इससे बेहतर ऑप्शन मौजूद हैं, जहां आप इससे बेहतर फीचर्स और स्पेक्स के साथ हैंडसेट खऱीद सकते हैं। शाओमी रेडमी 4, 10.or E, लिनोवो के6 पावर और मोटोरोला जी4 प्ले जैसे कई अच्छे फोन इस रेंज में खरीदे जा सकते हैं। इस फोन को अमेरिका में एक्सक्लूसिवली Cricket वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। बाकी देशों में ZTE का ये फोन कब तक उपलब्ध होगा, फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
ZTE Blade X launched with 5.5-inch display, Snapdragon 425 SoC. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X