3GB डेली डेटा के साथ सभी कंपनियों के किफायती प्‍लान्‍स

By GizBot Bureau
|

जियो के आने के बाद से ही कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुशियां मनाने के लिए कई मौके दिए हैं। इसी कड़ी में जियो एक नया ऑफर लेकर आया है जिसमें वह अपने ग्राहकों को अतिरिक्त 1.5 GB जियो हाई स्पीड डेटा देगा। यह ऑफर अभी चल रहे हर प्लान पर मान्य होगा। यह ऑफर उन सभी ग्राहकों को 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा देता है जिन्होंने डेली रिकरिंग पैक की सदस्यता ली है।

3GB डेली डेटा के साथ सभी कंपनियों के किफायती प्‍लान्‍स

कुछ दिन पहले रिलायंस जियो ने उपभोक्ताओं के लिए भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर जैसे अन्य मौजूदा दूरसंचार कंपनियों को किनारे रखते एक नया प्‍लान पेश किया। टेलीकॉम कंपनियां एक नया डबल धमाका ऑफर लेकर आया है, जो प्रत्येक प्रीपेड पैक पर 100 रुपये तक छूट के साथ ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा प्रदान करेगा।

जबकि रिलायंस जियो और देश का सबसे बड़ा टेलको भारती एयरटेल एक दूसरे के साथ बहुत कड़ा कॉम्पिटीशन में रहते हैं। बीएसएनएल, आइडिया और वोडाफोन जैसे अन्य दूरसंचार उद्योग में अपने आप को बेहतर बनाने के लिए अपने स्तर का सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं।

जियो का 3GB data per day प्लान
 

जियो का 3GB data per day प्लान

जियो के इस प्लान को जून में इन प्लान का रिचार्ज लेने पर आपको पहले से ज्यादा डेटा मिलेगा। हालांकि किसी भी प्लान की वैधता में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूज़र पहले की तरह अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 मुफ्त एसएमएस और जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन लेते रहेंगे। खास बात ये कि ये ऑफर सीमित समय के लिए पेश किया गया है। ये प्लान यूजर्स के लिए 12 जून 2018 को शाम 4 बजे से लेकर 30 जून 2018 तक उपलब्ध होगा। इस नए ऑफर के तहत यूजर को 12 से 30 जून के बीच नया रिजार्च कराना होगा जिसमें 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। उदाहरण के लिए, यदि यूजर इस ऑफर के साथ 299 पैक खरीदता है, तो उन्हें 2 जीबी की बजाय प्रति दिन 4.5 जीबी मिलेगा। इतना ही नहीं, इसके साथ ही यूजर को 20% की छूट भी मिलेगी जिसके बाद इसका दाम 239 रुपये होगा।

प्रति दिन 3 जीबी डेटा का लाभ उठाने के लिए एक विकल्प 149 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रिचार्ज पैक भी है। जिसकी सदस्यता लेकर इसका लाभ लिया जा सकता है। जब यूजर 149 का पैक खरीदते हैं तो उन्हें 1.5 जीबी डेली डेटा मिलेगा। हालांकि, नए ऑफर के तहत डेली डेटा सीमा 3 जीबी तक बढ़ जाएगी, इसे 20% छूट के साथ संयोजित करें तो इस पैक की कीमत 120 रुपये होगी। ऐसे में यूजर आाराम से 28 दिनों की वेलिडीटी के साथ प्रति दिन 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन का लाभी महज 120 रुपये में उठा सकता है।

 

एयरटेल टैरिफ प्‍लान हर दिन 3 जीबी डेटा

एयरटेल टैरिफ प्‍लान हर दिन 3 जीबी डेटा

बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए, एयरटेल ने भी अपनी प्‍लान्‍स में कई संशोधन किए हैं। इससे पहले, 349 प्रीपेड पैक जो कम डेटा देता था अब ग्राहकों को 3 जीबी डेटा प्रदान कर रहा है। डेटा के साथ, यूजर्स को 349 रुपये में प्रति दिन असीमित कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस 28 दिनों की वैधता के साथ मिलेंगे।

वोडाफोन 3GB डेली डेटा प्रीपेड प्‍लान

वोडाफोन 3GB डेली डेटा प्रीपेड प्‍लान

वोडाफोन को 349 प्रीपेड रिचार्ज पैक 28 दिनों की कुल वैधता के साथ यूजर्स को प्रति दिन 3जीबी डेटा प्रदान करता है। इस प्‍लान के यूजर्स को प्रति दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा, 569 रुपये का एक प्राइजियर पैक है जो 84 दिन की वेलीडिटी के साथ प्रति दिन 3 जीबी डेटा, असीमित कॉलिंग और एसएमएस प्रदान करता है। अन्य दूरसंचार की तरह वोडाफोन भी वोडाफोन प्ले ऐप पर लाइव टीवी तक निःशुल्क एक्‍सेस प्रदान करता है।

आईडिया GB डेली डेटा प्रीपेड प्‍लान

आईडिया GB डेली डेटा प्रीपेड प्‍लान

आईडिया का 3 जीबी डेली डेटा प्लान 349 रुपए का है। ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें सभी यूजर्स को 3 जीबी डेटा 4 जी इंटरनेट स्पीड पर मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को असीमित कॉलिंग और एसएमएस फ्री भी मिलेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here we are comparing best Prepaid Plans from Top Four Telecom Operators Under Rs 300.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X