आखिर रिलायंस जियो को क्यों चाहिए आपके फोन का आईएमईआई नंबर!

By Agrahi
|

रिलायंस जियो सिम पिछले काफी समय से सुर्ख़ियों में है। जियो सिम पर दिया जा रहा है वेलकम ऑफर हर किसी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। साथ ही यह ऑफर अब हर 4जी स्मार्टफोन यूज़र के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि यह जानकारी मुकेश अंबानी ने खुद रिलायंस की सालाना बैठक में जियो के लॉन्च के वक़्त दी थी।

खरीदने से पहले जान लें रिलायंस जियो 4जी सिम के बारे में ये 5 सच!खरीदने से पहले जान लें रिलायंस जियो 4जी सिम के बारे में ये 5 सच!

आखिर रिलायंस जियो को क्यों चाहिए आपके फोन का आईएमईआई नंबर!

रिलायंस जियो 4जी सिम को लेकर यूज़र्स के मन में कई कंफ्यूजन और सवाल रह हैं। जैसे क्या जियो 4जी सिम को 3जी फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है?, रिलायंस जियो 4जी का वेलकम ऑफर कौन से स्मार्टफोन पर उपलब्ध है?, जियो 4जी की स्पीड कैसे है?, रिलायंस रिलायंस जियो सिम कैसे पा सकते हैं, एंड्रायड यूज़र्स के लिए रिलायंस जियो व अन्य!

इन डाटा प्लान के रेट उड़ा देंगे आईडिया-एयरटेल यूज़र्स के होश!इन डाटा प्लान के रेट उड़ा देंगे आईडिया-एयरटेल यूज़र्स के होश!

चलिए जानते हैं कि रिलायंस जियो सिम से जुड़ी यह नई समस्या क्या है-

आईएमईआई नंबर क्यों

आईएमईआई नंबर क्यों

अब एक नया लेकिन बड़ा सवाल हर कोई पूछना चाह रहा है। यह सवाल है कि रिलायंस जियो सिम के लिए फोन का आईएमईआई नंबर क्यों मांगा जा रहा है? इस बात ने कई यूज़र्स को परेशान भी किया हुआ है।

फोन लॉक कर दिया जाएगा!

फोन लॉक कर दिया जाएगा!

कुछ लोगों को लगता है कि आईएमईआई नंबर के जरिए कहीं कुछ गलत काम तो नहीं किया जाएगा। वहीँ किसी का मानना है कि आईएमईआई नंबर मांगने के बाद आपका फोन लॉक कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

फोन से कॉन्फ़िगर होगा सिम

फोन से कॉन्फ़िगर होगा सिम

आपको बता दें कि रिलायंस जियो द्वारा आईएमईआई मांगने से न तो आपका फोन लॉक होगा न ही ट्रैक किया जाएगा। बल्कि ऐसा करके रिलायंस जियो का 4जी सिम आपके फोन से कॉन्फ़िगर किया जाएगा।

एक ही फोन में कर पाएंगे यूज़

एक ही फोन में कर पाएंगे यूज़

जिसके बाद आप उस सिम को केवल अपने ही फोन में (एक ही फोन में) इस्तेमाल कर पाएंगे।

अन्य फोन में नहीं

अन्य फोन में नहीं

आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन में जियो के अलावा कोई अन्य सिम भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अपने जियो सिम को किसी भी अन्य फोन में नहीं यूज़ कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Why do reliance jio wants your phone's IMEI number? Here What you need to know about it, all in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X