Airtel के मुनाफे में आई 73% की गिरावट, 270 करोड़ का हुआ नुकसान


भारत के टेलीकॉम कंपनियों के बीच चल रहे संघर्ष में जियो ने एक बार फिर बाजी मार ली है। जियो की तरफ से मिल रहे मुश्किल कंप्टीशन को दिग्गज कंपनी एयरटेल भी झेल नहीं पा रही है। गुरुवार को इस वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून तक के नतीजे जारी किए। इस नतीजों में पाया गया कि एयरटेल कंपनी को इस दौरान 73 फीसदी का बड़ा नुकसान हुआ है।

Advertisement

जियो-एयरटेल की जंग

भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी कंप्टीशन का माहौल चल रहा है। सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्घा जियो, एयरटेल और वोडाफोन के बीच में चल रही है। कभी जियो अपने प्लान को सस्ता करती है तो उसके बाद एयरटेल अपना कोई नया प्लान लॉन्च कर देती है। इनके साथ-साथ वोडाफोन भी पीछे नहीं रहती और वो भी अपने नए ऑफर्स यूजर्स के लिए पेश करते रहती है।

Advertisement

एयरटेल को हुआ नुकसान

हालांकि सबसे बड़ा कंप्टीशन जियो और एयरटेल के बीच में ही है, लेकिन जियो की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में एयरटेल को नुकसान झेलना पड़ रहा। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आए नतीजों से साफ है एयरटेल को हुए बड़ा घाटा हुआ है।

270 करोड़ का नुकसान

एयरटेल कंपनी ने पिछले वर्ष की पहली तिमाही में 367.30 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था लेकिन इस वर्ष कंपनी का मुनाफा सिर्फ 97.30 करोड़ रुएये है। लिहाजा इस साल कंपनी को 270 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इससे साफ है कि कंपनी को इस वर्ष में 73 फीसदी का बड़ा घाटा हुआ है।

Advertisement

कंपनी को सुधार की जरूरत

इसके अलावा एयरटेल के कंसोलिडेटिड रेवेन्यू यानि समेकित राजस्व की बात करें तो उसमें भी काफी कमी आई है। पिछले वर्ष जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटिड रेवेन्यू 21958.10 करोड़ रुपये था जो इस वर्ष 20080 करोड़ रुपये रह गया है। लिहाजा कंपनी को वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही 1457.20 करोड़ की हानि हुई है। अब कंपनी को अगर इस नुकसान की भरपाई करनी है तो उसे जियो और वोडाफोन से सस्ते ऑफर्स और अच्छे नेटवर्क को पेश करना होगा।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

On Thursday, the results of the first quarter of this financial year i.e. April-June, i.e. issued. The results showed that the Airtel company suffered a huge loss of 73% during this period. Airtel had registered a profit of Rs 367.30 crore in the first quarter of last year, but this year the company's profits are only Rs 97.30 crore.