7 इंच स्‍क्रीन साइज टॉप 5 बजट एंड्रायड टैबलेट

|
7 इंच स्‍क्रीन साइज टॉप 5 बजट एंड्रायड टैबलेट

माइक्रोमैक्‍स फनबुक टॉक

  • डिस्‍प्‍ले : माइक्रोमैक्‍स टॉक में 7 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 800 x 480 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है।

  • प्रोसेसर : टैबलेट में 1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर इनबिल्‍ड है।

  • कैमरा: टैबलेट में 0.3 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जिससे यूजर वीडियो कॉलिंग भी कर सकता है। लेकिन टैब में रियर कैमरा मौजूद नहीं है।

  • मैमोरी: फनबुक टॉक में 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ 512 एमबी की रैम और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। जिससे यूजर 32 जीबी मैमोरी एक्‍पेंड कर सकता है।

  • ओएस: बजट डिवाइस होने के बावजूद टैब में एंड्रॉयड 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस इनबिल्‍ड है।

  • कनेक्‍टीविटी: वाईफाई, जीपीआरएस की सुविधा, 2.0 यूएसबी सपोर्ट

  • बैटरी: कंपनी के अनुसार टैब में 2,800 एमएएच की लियॉन बैटरी दी गई है जो 5 घंटे का बेटरी बैकप देती है।

पढ़ें: अपने कंप्यूटर को तुरंत शटडाऊन कैसे करें?

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X