FaceRD App लॉन्च :अब घर बैठे सिर्फ चेहरा दिखाकर करें Aadhaar Card डाउनलोड!

|

FaceRD App : आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) भारत में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। बैंकिंग, वाहन पंजीकरण और बीमा पॉलिसियों सहित विभिन्न अन्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इसका उपयोग आवश्यक हो गया है। आधार कार्ड में आपके बायोमेट्रिक्स की प्रमाणित जानकारी होती है और महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी दर्ज की जाती है।

FaceRD App लॉन्च : सिर्फ चेहरा दिखाकर करें Aadhaar Card डाउनलोड!

यह भी पढ़ें : Amazon Prime Day Sale : iPhones पर मिलने वाला है 20,000 रुपये तक का..

Aadhaar Card होल्डर अब अपनी पहचान फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए कन्फर्म कर सकते है, इसके लिए UIDAI ने एक ऐप को लॉन्च किया गया है , इसका नाम कंपनी ने Aadhaar FaceRD रखा गया है।

यह भी पढ़ें : Truecaller या उनके जैसे App की अब नहीं होगी जरूरत!

12 जुलाई को एक ट्वीट में, UIDAI ने कहा, "आधार फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक को UIDAI द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया है । आधार फेसआरडी ऐप फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके आधार प्रमाणीकरण के लिए एक जीवित व्यक्ति के चेहरे को कैप्चर करता है।"

यह भी पढ़ें : अपने स्मार्टफोन या टैबलेट में कैसे Add करें दूसरा Gmail Account

FaceRD App लॉन्च : सिर्फ चेहरा दिखाकर करें Aadhaar Card डाउनलोड!


कैसे काम करता है FaceRD App

जानकारी मुताबिक, यह FaceRD App यूजर के चेहरे को कैप्चर करने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी ( Face Authentication Technology ) का इस्तेमाल करता है। फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल आधार से संबंधित विभिन्न ऐप्लिकेशन जैसे- जीवन प्रमाण, राशन वितरण (पीडीएस), कोविन टीकाकरण ऐप, किसान कल्याण योजनाओं के लिए किया जा सकता है। फेस ऑथेंटिकेशन फीचर ( FaceRD App ) बिना ओटीपी के काम करता है।

यह भी पढ़ें : YouTube पर बार–बार आ रहे Ads से हैं परेशान, तो ऐसे पाएं छुटकारा

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़ें : Coronavirus Caller Tune से हो गए है तंग ? इन तरीकों से करें इसको हमेशा के लिए बंद

ऐसे काम करता है FaceRD App

स्टेप 1 : Google Play Store ऐप पर जाएं और Aadhaar FaceRD सर्च करें।
स्टेप 2 : ऐप इंस्टॉल कर Open करें ।
स्टेप 3 : ऑन-स्क्रीन फेस ऑथेंटिकेशन गाइड का पालन करें और 'Proceed' पर टैप करें।
स्टेप 4 : बेहतर फेस ऑथेंटिकेशन के लिए आपको कैमरे के करीब जाना होगा, और इस्तेमाल से पहले कैमरे के लेंस को साफ करना होगा।
स्टेप 5 : इसके बाद ऐप के जरिए आप चेहरे को कैप्चर कर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़ें : अपने Smartphone में Duplicate Contacts को इस तरह करें मिनटों में डिलीट

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
FaceRD App: Aadhar Card is one of the most important documents in India. Aadhaar Card holders can now confirm their identity through Face Authentication, for this an app has been launched by UIDAI, its name has been named Aadhaar FaceRD by the company.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X