वाट्सएप में कोई छेड़ रहा है तो उसे कैसे करें ब्‍लॉक

By Rahul
|

वाट्सएप और हाइक जैसी सर्विस क्‍लाउड पर काम करतीं हैं जो आने वाले दिनों में लगभग सभी तरह की सर्विसेज क्‍लाउड प्‍लेटफार्म पर रन करेंगी। खैर हम आज बात करेंगें वाट्सएप के बारे में जो कई दूसरी मैसेजिंग सर्विसेज की तरह क्‍लाउड पर काम करती है।

 
वाट्सएप में कोई छेड़ रहा है तो उसे कैसे करें ब्‍लॉक

पढ़ें: एंड्रायड फोन में कैसे वापस लाए खोया हुआ डेटा

वाट्सएप में आपके ढेरों दोस्‍त होंगे जिनसे मैसेज, वीडियो, फोटो शेयर करते होंगे। क्‍या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि किसी अंजान शख्‍स ने वाट्स एप पर आपको परेशान करना शुरु कर दिया हो या फिर ग्रुप में कोई जबरजस्‍ती आपसे बात करने की कोशिश कर रहा हो तो ऐसे में उससे छुटकारा पाने के लिए वाट्सएप के ब्‍लॉक फीचर का प्रयोग कर सकते हैं। यानी वाट्सएप फ्रेंड लिस्‍ट में उसे ब्‍लॉक कर सकते हैं।

वाट्स एप में कैसे शेयर करें मैसेज, कांटेक्‍ट और लोकेशन ?वाट्स एप में कैसे शेयर करें मैसेज, कांटेक्‍ट और लोकेशन ?

वाट्सएप में किसी को भी ब्‍लॉक करने के लिए

1

1

सबसे पहले अपने फोन में वाट्स एप को ओपेन करें। 

2

2

अब जिस व्‍यक्ति को ब्‍लॉक करना है उसे सलेक्‍ट करें और ओपेन करें। 

3

3

चैट बार में ऊपर की ओंर 3 प्‍वाइंट वाला एक निशान दिखेगा जिस पर क्‍लिक करें। 

4
 

4

आईकॉन पर क्‍लिक करने के बाद आपके सामने व्‍यू कांटेक्‍ट, लिस्‍ट, सर्च जैसे ऑप्‍शन आएंगे जिसमें से सबसे नीचे दिए गए मोर ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें। 

5

5

मोर ऑप्‍शन पर क्‍लिक करने के बाद सबसे ऊपर ब्‍लॉक का ऑप्‍शन दिखेगा। अगर आप उस व्‍यक्‍ति को ब्‍लॉक करना चाहते हैं तो इस ऑप्‍शन पर क्‍लिक कर दें। 

6

6

ब्‍लॉक ऑप्‍शन पर क्‍लिक करने के बाद आखिरी बार आपको एक और मैसेज दिखेगा। जिसमें Ok निशान पर क्‍लिक कर दीजिए। 

7

7

अब आप ब्‍लॉक किए गए व्‍यक्ति को न तो मैसेज कर सकते हैं और न हीं वो आपको मैसेज या फिर फोटो, वीडियो शेयर कर सकता है। अगर आप उसे मैसेज भेजने की कोशिश करेंगे तो उसे फिर से अनब्‍लॉक करना पड़ेगा। 

8

8

ब्‍लॉक किए गए व्‍यक्ति को अगर फिर से अनब्‍लॉक करना है तो उसे मैसेज लिख कर भेजें आपको अनब्‍लॉक करने का ऑप्‍शन स्‍क्रीन में दिख जाएगा। अनब्‍लॉक करने के बाद आप उसे दोबारा मैसेज या फिर फोटो, वीडियो शेयर कर सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
To block a contact on your Android phone, Open WhatsApp and go to your Chats screen and follow these steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X