कैसे जानें अननोन नंबर से कौन कॉल कर रहा है

|

अननोन फोन कॉल्‍स से शायद ही कोई व्‍यक्ति होगा जो न परेशान हुआ हो, कभी कभी ये कॉल धोखे से आ जाती हैं तो कभी कुछ शरारती तत्‍वो द्वारा जानबूझ कर अननोन कॉल की जाती है। इससे सबसे ज्‍यादा महिलाओं को पेरशानी उठानी पड़ती है। जो आए दिन अननोन कॉल से परेशान रहती हैं।

पढ़ें: जीमेल में छिपे है ये 10 फीचर, क्‍या आप जानते हैं

इससे बचने के लिए वैसे तो कई उपाए हैं जैसे फोन स्‍विच ऑफ कर देंना, या फिर अननोन कॉल न उठाना लेकिन सभी केवल कुछ समय तक काम आते हैं। हिन्‍दी गिजबोट आज आपको एक ऐसी एप्‍लीकेशन के बारे में बताएंगा जिसकी मदद से आप अननोन कॉल करने वाले व्‍यक्ति की लोकेशन ट्रेक कर उसे पकड़ सकते हैं और सबक सिखा सकते हैं। "ट्रू कॉलर" नाम की इस एप्‍लीकेशन करीब 622 मिलियन फोन नंबरों की डीटेल यानी उस नंबर के ओनर का नाम पता सभी चीजें सेव रहती हैं।

<strong>कैसे इंस्‍टॉल करें एंड्रायड का सबसे लेटेस्‍ट वर्जन</strong>कैसे इंस्‍टॉल करें एंड्रायड का सबसे लेटेस्‍ट वर्जन

कैसे काम करती है ट्रू कॉलर एप्‍लीकेशन
ट्रू कॉलर एप्‍लीकेशन एंड्रायड, आईफोन, सिम्‍बेइयन, विंडो फोन लगभग सभी प्‍लेफार्म ऑप्‍शनों में डाउनलोड की जा सकती है। एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपकी स्‍मार्टफोन स्‍क्रीन में एक पॉपअप ओपेन हो जाएगा जिसमें कॉल फिल्‍टर, सर्च और अपडेट फोनबुक ऑप्‍शन होंगे। सर्च ऑप्‍शन का प्रयोग कर आप अपने फोन में सेव सभी नंबरों की डीटेल जान सकते हैं।

Take the Right Call!

Take the Right Call!

ब्‍लैकलिस्‍टेड नंबर को ट्रू कॉलर अपने आप डिटेक्‍ट करके ब्‍लॉक कर देता है। यानी इन नंबरों से आपको कोई कॉल नहीं आएगी।

2

2

ट्रू कॉलर एप को एंड्रायड स्‍मार्टफोन के साथ आईओएस डिवाइसेस और ब्‍लैकबेरी डिवाइसेस में फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। 

3

3

टू कॉलर कम्‍यूनिटी में पूरी दुनिया से 40 मिलियन लोग जुड़े हुए हैं। अगर आप ट्रू कॉलर अपने फोन में डाउनलोड करते हैं तो कितने लोगों से जुड़ सकते हैं। 

4
 

4

टू कॉलर को प्रयोग करने के लिए सबसे पहले इसे अपने फोन में गूगल प्‍ले या फिर अपने फोन स्‍टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद उसे ओपेन करके उसमें अपना एकाउंट बनाएं। एकाउंट बनाने के दौरान आपके फोन में सेव कांटेक्‍ट को वो ट्रू कॉलर डायरेक्‍ट्री में सर्च करेगा और उन्‍हें अपडेट करेगा। बस हो गया काम अब अगर आपके फोन में कोई भी अननोन कॉल आती है तो वो ट्रू कॉलर उसकी जानकारी आपको देगा। 

5

5

ट्रू कॉलर में आपको कॉल करने वाले की लोकेशन के साथ उसे ब्‍लॉक करने और उसके कांटेक्‍ट को शेयर करने का ऑप्‍शन मिलेगा। 

 
Best Mobiles in India

English summary
If you are like most of us, you want the people who are calling your cell phone to be important. That is why Truecaller’s Call Filter is a favorite feature for our 40 million users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X