1 रुपए से कम में पाएं 1जीबी डाटा और फ्री अनलिमिटेड कॉल्स

By Agrahi
|

भारत की बड़ी टेलिकॉम कंपनियां जैसे भारती एयरटेल व वोडाफ़ोन ने तो जियो के वेलकम ऑफर और टैरिफ प्लान्स के सामने अपनी कमर कस ली है। दोनों ही कंपनियां अपने अपने प्लान रिवाइज़ कर रही हैं साथ ही कई नए, सस्ते और आकर्षक प्लान भी ला रही है। टेलिकॉम की रेस में बीएसएनएल भी पीछे छूटता हुआ नहीं दिख रहा है।

 
1 रुपए से कम में पाएं 1जीबी डाटा और फ्री अनलिमिटेड कॉल्स

जियो को तककर देने के लिए कंपनियों ने कई प्लान पेश किए हैं, जिनमें अधिकतर कम कीमत को ध्यान में रखते हुए दी गए हैं। इन सभी में से बीएसएनएल का बीबी249 प्लान सबसे अधिक चर्चाओं में है। इस प्लान में 3जी यूज़र्स को मिलता है 6 महीने का अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान वो भी 249 रुपए में

1 रुपए से कम में पाएं 1जीबी डाटा और फ्री अनलिमिटेड कॉल्स

अपने इस नए और शानदार प्लान को हिट बनाने के लिए बीएसएनएल ग्राहकों को 9 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मुफ्त में इंस्टॉलेशन भी देगी। यदि आपने अब तक इस प्लान के लिए सब्सक्राइब नहीं किया है तो आपको बता दें कि आपके पास 1 रुपए में 1जीबी डाटा पाने का मौका है।

बीएसएनएल ऑफिस में संपर्क करें

बीएसएनएल ऑफिस में संपर्क करें

नए यूज़र्स जो बीबी 249 प्लान को लेना चाहते हैं वो अपने पास के बीएसएनएल ऑफिस में जाकर संपर्क करें। साथ ही प्लान के लिए जो भी जरुरी डाक्यूमेंट्स चाहिए उन्हें जमा करें।

डाक्यूमेंट्स साथ रखें

डाक्यूमेंट्स साथ रखें

यूज़र्स अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी प्रूफ, पैन कार्ड और अपनी लेटेस्ट पस्प्पोर्ट साइज़ फ़ोटोज़ भी रखें। ध्यान रहे कि आप ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ फोटोकॉपी भी रखें।

एक्टिवेशन में लग सकता है एक हफ्ते का समय
 

एक्टिवेशन में लग सकता है एक हफ्ते का समय

सभी डाक्यूमेंट्स जमा करने के बाद आपको बीबी 249 प्लान का शुल्क देना होगा। इस प्लान के साथ आप 6 महीने के अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद हो सकता है कि एक्टिवेशन में एक हफ्ते का समय लगे।

बीबी 249 प्लान vs रिलायंस जियो

बीबी 249 प्लान vs रिलायंस जियो

बीबी 249 प्लान के साथ यूज़र्स 6 महीने का अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं। इस प्लान में आपको 2एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। जियो के 50 रुपए/जीबी ऑफर की तुलना में बीएसएनएल बीबी 249 प्लान में कोई स्पीड कैप नहीं है, इसमें यूज़र्स को 1 रुपए/जीबी डाटा मिलता है।

बीबी 249 प्लान के बारे में जानें सबकुछ

बीबी 249 प्लान के बारे में जानें सबकुछ

बीएसएनएल 6 महीने का अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान पेश कर रहा है। जिसके बाद कंज्यूमर्स को बीबीजी कॉम्बो यूएलडी 499 प्लान/महीने में माइग्रेट किया जाएगा। बीबी 249 में प्लान में यूज़र्स को रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक मुफ्त वॉइस कॉल और रविवार को पूरे दिन किसी भी नेटवर्क में मुफ्त कॉलिंग मिलती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL Offer: How to get 1GB plan and free unlimited calls in less than 1 rupee. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X