ऐसे देखें, WhatsApp पर किसने किया आपको Block

By Neha
|
WhatsApp 'Delete for everyone' फीचर

अगर आप वॉट्सएप इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोगों आपने ब्लॉक किया होगा और हो सकता है कि कुछ लोगों ने आपको भी ब्लॉक किया हो। क्या आप जानते हैं कि किसने आपको वॉट्सएप पर ब्लॉक किया है। बता दें कि वॉट्सएप पर ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है, जिसके जरिए पता किया जा सके कि किसने आपको वॉट्सेप पर ब्लॉक कर रखा है।

 
ऐसे देखें, WhatsApp पर किसने किया आपको Block

हालांकि एक छोटी सी ट्रिक ये उलझन सुलझा सकती है। ये जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

 

पढ़ें- इस ट्रिक से Playstore के Paid ऐप फ्री में कर सकते हैं डाउनलोड

लास्ट सीन देखें- आपको शक है कि आपके कॉन्टेक्ट में मौजूद किसी ने आपको ब्लॉक किया है, तो सबसे पहले वॉट्सएप पर उसका लास्ट सीन और स्टेटस देखें। अगर आपको उसका लास्ट सीन और स्टेटस नहीं दिख रहा है, न वह ऑनलाइन नजर आ रहा है, तो संभावना है कि आप ब्लॉक हो।

पढ़ें- Jio ला रहा है धमाकेदार प्लान, 2 सैकेंड में डाउनलोड होगी पूरी मूवी

प्रोफाइल पिक्चर चैक- अगर किसी व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर भी नहीं दिख रही है। हालांकि ऐसा हो सकता है कि उस कॉन्टेक्ट ने अपनी डीपी हटा रखी हो, लेकिन लंबे समय तक डीपी नजर न आए,तो आप ब्लॉक हो सकते हैं।

पढ़ें- स्मार्टफोन खरीदने से पहले क्या आप भी यही सोचते हैं ?

डबल टिक मैसेज- अगर कोई आपको ब्लॉक करता है तो उस व्यक्त को मैसेज डिलिवर नहीं होते। यानी ऐसे मैसेज न डबल टिक होते हैं, न उनपर ब्लू टिक नजर आता है।

पढ़ें- Dark Web में होता है आपकी निजी जानकारियों का सौदा, ऐसे लगती है कीमत

अकाउंट डिलीट- अगर आपको लग रहा है कि उस कॉन्टेक्ट ने अकाउंट डिलिट कर दिया है, तो ये कंफ्यूजन दूर करने के लिए व्हॉट्सऐप के Chat ऑप्शन में जाएं। अब उस व्यक्ति के खाली DP पर क्लिक करें। अगर मैसेज और कॉल जैसे ऑप्शन दिख रहे हैं, तो अकाउंट बंद नहीं किया है। लेकिन अगर invite लिखा आ रहा है, तो अकाउंट डिलीट किया जा चुका है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to know if someone blocked you on WhatsApp. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X