घर में कैसे बनाएं लिड लाइट वाला गमला ?

|

घर को हर कोई डेकोरेट करना चाहता है, लिड लाइट टेक्‍नालॉजी की वजह से अब लाइट डेकोरेशन आइटमों की मांग काफी बढ़ चुकी है, सबसे पहली बात लिड लाइट में बिजली की खपत कम होती है वहीं इनकी रोशनी भी देखने में काफी अच्‍छी लगती है, खैर हम आपको यहां लिड लाइट के बारे में नहीं बल्‍कि LED Plant Pot के बारे में बताने जा रहे हैं।

जिसे आप घर में ही बना सकते हैं इसे बनाने के लिए आपको जो भी चीजें चाहिएं उनकी लिस्‍ट नीचे दी गई है। वैसे इसमें से काफी सामन तो आपको अपने घर में ही मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें : घर में कैसे बनाएं इलेक्‍ट्रिक जनरेटर ?

घर में कैसे बनाएं लिड लाइट वाला गमला ?

1- LED बल्‍ब
2- मोबाइल डेटा केबल
3- वॉटरकैन का ढक्‍कन या फिर कफ सिरप के ऊपर लगने वाली प्‍लास्‍टिक कैप
4- ग्‍लू गन अगर न हो तो फैवी क्‍विक
5- एक प्‍लास्‍टिक का गमला
6- एक कांच का ग्‍लास
7- सोलडरिंग गन

लिड प्‍लांट पॉट के साइज़ को आप अपनी सुविधा के अनुसार सलेक्‍ट कर सकते हैं।

Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Transform any artificial potted flower into a beautiful LED plant pot . In this project led is used because it is small in size.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X