Seen किए बिना Whatsapp पर ऐसे देखें किसी का भी मैसेज

By Neha
|

अगर आप वॉट्सएप यूजर हैं, तो जानते ही होंगे कि Whatsapp अपडेट होने के बाद कोई यूजर अगर आपका मैसेज देख लेता है, तो दो ब्लू टिक नजर आने लगते हैं। जब तक वॉट्सएप पर मैसेज नहीं देखा जाता है, तब तक ये दोनों टिक ब्लू कलर के नहीं होते हैं। अब इस अपडेट फीचर के कुछ फायदे ही हैं और कुछ नुकसान भी। फायदा ये कि आपको पता चल जाता है कि आपका मैसेज किस समय रीड हुआ है। लेकिन वहीं, जब आप खुद बिना रीड (ब्लू टिक) के किसी का मैसेज रीड करना चाहते हैं, तो ऐसा नहीं हो पाता है। यहां हम बिना सीन किए वॉट्सएप मैसेज देखने की ट्रिक आपको बता रहे हैं।

Seen किए बिना Whatsapp पर ऐसे देखें किसी का भी मैसेज

आपको बता दें कि वॉट्सएप पर जितने भी फीचर्स हैं, उनके लिए ट्रिक के रूप में कोई न कोई ऐप अवेलेबल है। इस ट्रिक को जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Unseen - No Last Seen ऐप इंस्टॉल करना होगा।

ये भी देखें- हैरान न हों, इस कीमत पर लॉन्च हो सकता है OnePlus 5T

Seen किए बिना Whatsapp पर ऐसे देखें किसी का भी मैसेज

स्टेप 1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Unseen - No Last Seen ऐप इंस्टॉल करें। ये एक फ्री ऐप है, जो आपको आसानी से प्लेस्टोर पर मिल जाएगा। ये 8.66 एमबी साइज का ऐप है।

ये भी देखें- एयरटेल ने दिया धमाकेदार ऑफर, अब हर यूजर के पास होगा अनलिमिटेड डेटा

स्टेप 2- अब आपके सामने ऐप की होम स्क्रीन आ जाएगी। इसके बाद इनेबल एक्सेसिबिलिटी पर टैप करें।

स्टेप 3- अब आपको नोटिफिकेशन (allow) अनुमति देने का ऑप्शन आएगा, इसे allow कर दें।

ये भी देखें- जियोफोन की छुट्टी, धांसू फीचर्स के साथ सिर्फ 899 रुपए में लॉन्च हुआ ये सेल्फी फीचर फोन

स्टेप 4- अब आपके फोन में कोई भी वॉट्सएप मैसेज आएगा, तो उसका नोटिफिकेशन Unseen ऐप पर भी आएगा।

स्टेप 5- यहां आप मैसेज रीड कर सकते हैं और दूसरे यूजर को पता भी नहीं चलेगा कि आपने मैसेज रीड कर लिया है।

ये भी देखें- सिर्फ 179 रुपए में मिलेगा 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Read WhatsApp Messages Without blus tick. More detail inn hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X