ऐसे सेट करें यह शानदार गूगल अलर्ट

By Agrahi
|
How to link Aadhaar number to PAN? (Hindi)

गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल हर दूसरा व्यक्ति करता होगा. इसकी जरुरत भी सभी को पढ़ती है. हालांकि ऐसे कम ही लोग हैं जो कि गूगल की एनी सेवाओं से परिचित हैं और उन्हें जानते हैं.

 

पढ़ें: कैसे बंद करें कंपनी प्रमोशनल कॉल और एसएमएस ?

ऐसी कई नई और पुरानी सर्विस हैं जिनसे आम यूज़र्स अनजान होते हैं, इन्हीं में से एक है गूगल अलर्ट्स. इस सर्च इंजन जायंट की यह सेवा आपको अप टू डेट रखती है. चाहे वो पॉलिटिकल न्यूज़ हो या टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित कोई रिपोर्ट, आपको हर जानकारी मिलेगी.

इतना ही नहीं आप गूगल की इस शानदार सेवा के चलते कई जरुरी और खास कीवर्ड्स को लेकर अलर्ट भी सेट कर सकते हैं, जिससे इनके बारे में नए रिजल्ट आने पर गूगल आपको अलर्ट करे.

Step 1

Step 1

सबसे पहले अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार में जाएं और http://www.google.com/alerts/ टाइप करें, इसके बाद इंटर करें.

step 2

step 2

अधिकतर लोगों के पास जीमेल अकाउंट होता है, आपको भी अपने जीमेल अकाउंट में साइन इन करना है.

Step 3

Step 3

अब उन शब्दों, कीवर्ड्स को लिखें जिन्हें आप चाहते हैं कि गूगल ट्रैक करे. आपको इसमें शब्दों को कॉमा लगाकर अलग करना है.

Step 4
 

Step 4

अब उस तरह की इनफार्मेशन को सेलेक्ट करें जो आप चाहते हैं कि गूगल अलर्ट्स आपके लिए ढूंढे. यहां आपके लिए न्यूज़, ब्लॉग, वीडियो, डिस्कशन, बुक्स जैसे आप्शन मिलेंगे.

Step 5

Step 5

शो ऑप्शन्स पर क्लिक करें जिसे आप कितनी बार यह अलर्ट चाहते हैं, देख सकते हैं. अब क्रिएट अलर्ट पर क्लिक करें.

Step 6

Step 6

जब एक बार आपका अलर्ट सेट हो जाए, तो इसके बाद आपको जीमेल मिलना शुरू हो जाएगा, जब भी गूगल को आपके जरिए फीड किए गए कीवर्ड्स के नए रिजल्ट मिलेंगे.

 
Best Mobiles in India

English summary
Generally, there are some services offered by Google which is not very much known to the general public. One such service is called as Google Alert. Read more about google alerts, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X