इस धाँसू ट्रिक से अब Instagram, Facebook और Twitter तीनों पर एकसाथ पोस्ट होगी अपलोड

|

दुनियाभर में आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। लोग इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) जैसे प्लेटफॉर्म पर हमेशा सक्रिय रहकर पोस्ट करते रहते हैं। इसके अलावा लोग Tik Tok, YouTube और SnapChat जैसे प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं। अगर आप भी इनमें से एक हैं तो आज हम आपके लिए एक ट्रिक लेकर आये है जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर जब कोई पोस्ट करेंगे तो फेसबुक और ट्विटर पर भी अपने आप पोस्ट हो जाएगी। तो आइए जानते हैं डिटेल्स में।

इस धाँसू ट्रिक से अब Instagram, Facebook और Twitter तीनों पर एकसाथ पोस्ट होगी अपलोड

Instagram, Facebook और Twitter पर एकसाथ कोई पोस्ट कैसे अपलोड करें

अगर आप भी इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर एकसाथ कोई वीडियो या फ़ोटो को पोस्ट करना चाहते हैं तो हमने यहाँ नीचे स्टेप्स बताये है उसको फॉलो करके इसका मजा ले सकते है:

Facebook Tips & Tricks: कौन चेक करता है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ऐसे करें पताFacebook Tips & Tricks: कौन चेक करता है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ऐसे करें पता

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Instagram को ओपन करना होगा और अब आपको Post अपलोड करने के ऑप्शन पर जाना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद आपको कोई फोटो या वीडियो को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3: अब आपको यहाँ पर Facebook, Twitter और Tumblr का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

भारत सरकार जल्द ला रही है ई-पासपोर्ट, जानें क्या है e-Passport और क्या मिलेंगे इससे फायदे?भारत सरकार जल्द ला रही है ई-पासपोर्ट, जानें क्या है e-Passport और क्या मिलेंगे इससे फायदे?

स्टेप 4: सबसे पहले Facebook के आगे टॉगल का ऑप्शन होगा उसको ऑन कर दें और फेसबुक प्रोफाइल से लिंक करने के लिए कुछ डिटेल्स मांगेगा। ध्यान रहें, आपका फेसबुक आपके मोबाइल में लॉगिन किया हुआ होना चाहिए।

स्टेप 5: अब ऐसे ही Twitter के आगे टॉगल के ऑप्शन को ऑन करना है।

मोबाइल फोन में Gmail को लॉग आउट कैसे करें - How To Log Out Gmail in Mobileमोबाइल फोन में Gmail को लॉग आउट कैसे करें - How To Log Out Gmail in Mobile

स्टेप 6: जैसे ही टॉगल करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो ये बताएगा कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को ऑथोराइज करने के लिए ईमेल या यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा।

स्टेप 7: अब आपको Authorize के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इस तरह Twitter भी कनेक्ट हो जाएगा।

Paytm Tips & Tricks: पेटीएम पर अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के करें पेमेंट, यहाँ जानें पूरा प्रोसेसPaytm Tips & Tricks: पेटीएम पर अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के करें पेमेंट, यहाँ जानें पूरा प्रोसेस

अब आप जब भी Instagram पर कोई पोस्ट करेंगे तो फेसबुक और ट्विटर के आगे टॉगल ऑन करके करें तो तीनों जगह एकसाथ पोस्ट अपलोड हो जाएगी।

इस ट्रिक का फायदा यही है कि इससे आपका समय काफी बच जाएगा और अगर आप सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही ज्यादा एक्टिव रहना चाहते हैं तो बाकी जगह इससे अपने आप एक्टिव रह पाएंगे। तो यह ट्रिक आपके लिए बहुत मददगार रहेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Instagram, Facebook, and Twitter Post at Once, Follow Steps

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X