जल्‍द आपके सामने होंगे ये 8 स्मार्टफोन

|

स्मार्टफोन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। आधा साल बीत चुका है जिसमें हम सैमसंग गैलक्सी एस6, और एज एस6 और एचटीसी वन एम9 जैसी डिवाइस से रूबरू हुए हैं।

 

पढ़ें: कम हो गई इन 7 स्‍मार्टफोन की कीमत

अभी साल बीतने में वक्त है और कई कंपनियों ने संकेत दिया है कि कुछ नयी डिवाइस की सौगात अपने उपभोक्ताओं को देने वाले हैं। चलिए उनके बारे में जानते हैं।

एप्पल आईफोन 6एस

एप्पल आईफोन 6एस

आईफोन सिक्स और सिक्स प्लस सितंबर में रिलीज हुआ, महीनों पहले ही इसके बारे चर्चा शुरू हो गयी। लोग इसके बारे में सुनकर पागल हो रहे थे। इसके आगे भी सप्राइज के लिए तैयार रहें, आईफोन सिक्स एस के लिए जो 2015 सितंबर में आईओएस 9 लांच होने वाला हैं। डिजाइन में थोड़ा बदलाव होगा, चर्चा ये भी है कि नया फोन ए9 प्रोसेसर होने की वजह से फास्ट होगा। इसमें 2जीबी रैम, 12 मेगापिक्सल कैमरा, वाइस क्वालिटी और बेहतर करने के लिए एडीशनल माइक्रोफोन भी होगा। इसके अलावा इटिरियर मैकेनिकल डिजाइन भी है। ताकि पुराने बेंडिंग इशू को खत्म किया जा सके।

वन प्लस टू
 

वन प्लस टू

वन प्लस टू 2014 की चाइनीज इलेक्टानिक स्टार्टअप सफल कहानियों में एक था। इसने स्मार्टफोन मार्केट में बहुत कस्टमर को बटोरा। वन प्लस ने जून में एक नयी डिवाइस का एलैन किया है, जोकि नया वन प्लस हैंडसेट होने की संभावना है। वनप्लस के को-फांउडर कर्ल पेई के मुताबिक प्लसवन टू लोगों को आश्चर्य कर देगा। इसके अलावा ये फ्लैगशिप पर फोकस करने के साथ ही फोन बाजार की प्रतिस्पर्धा को बढाएगा। ये 27 जुलाई को लांच होने वाला है जो कि पहला वर्चुअल रियलटी वाला पहला प्रोडेक्ट होगा। हम सबको पहले से ही ये पता है ये आॅक्सीजन ओएस, स्नैपडेगन 810 प्रोसेसर, यूएसबी टाइप सी फिगर प्रिंट के साथ ही 4 जीबी रैम, 3300 एमएएच बैटरी, 5प्वाइंट5 2के स्क्रीन से लैस होगा।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 5

सैमसंग गैलेक्सी नोट 5

हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं थकता है लेकिन इसकी नोट सीरीज लोगों को सच में इंप्रेस करती है। नोट 4 आईएफए टेड शो 2014 में मार्केट में आया और इस वक्त फास्टेस्ट स्मार्टफोन और फैब्लेट चार्ट की लिस्ट में है। वैसे तो आईएफए में सैमसंग नोट लांच होता है मगर खबर ये भी है कि सैमसंग गलैक्सी नोट 5 जुलाई में आने वाला है जोकि आईफोन को टक्कर देने वाला होगा।

एमआई5 और एमआई5 प्लस

एमआई5 और एमआई5 प्लस

गिजमोचाइना के रिपोर्ट के अनुसार दो और डिवाइस है जो एक्सोमी की लिस्ट में जून 2015 में शामिल होगी। ये डिवाइस एमआईप की लार्जर काॅपी होगी। जिसका नाम एमआई4 और एमआई5 होने की संभावना है। ये जानकारी चाइना की वेबसाइट वेइबो पर लीक हो गयी। एमआई5 में 5प्वाइंट 2 डिसप्ले के साथ 1440वाई 2560 पिक्सल होगा। उम्मीद ये भी है कि इसमें लेटेस्ट क्‍वॉलकॉम स्नैपडेगन 810 के साथ ही 3जीबी या 4जीबी रैम के अलावा 3000 एमएएच की बैटरी भी होगी। इसका प्राइमरी कैमरा 16एमपी होगा। इसमें फिंगर प्रिंट टैक्नॅालजी भी शामिल होगी। इसका दूसरा मॉडल एमआई5 प्लस में 6 इंच स्क्रिन, चार जीबी रैम 32 इंटरनल मेमोरी और 16 एमपी प्राइमरी कैमरा होगा। जबकि इसकी कीमत के बारे में कुछ नहीं लिखा गया है। लोगों का मानना है कि एमआई5 की कीमत करीब 23,900 होने की संभावना है। मानना ये भी है कि एमआई5 मार्केट का पसंदीदा फोन होगा।उम्मीद है कि एक्सोमी जल्द ही इसकी घोषणा करेगा।

एलजी जी5

एलजी जी5

चर्चा के मुताबिक एलजी के उत्तराधिकारी जी4 पर काम कर रहे हैं और आइरिस रिकॉग्‍नाइजेशन सिस्टम ला रहे हैं। कोरियम पब्लिकेशन के अनुसार एलजी ने अगले स्माॅर्टफोन के लिए लोकल बायमेटिक स्पेशलिस्ट लेरिंस की टीम बनायी है। रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन 2015 के चैथे चरण में लांच होगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस6 मिनी और गैलेक्सी एस6 प्लस

सैमसंग गैलेक्सी एस6 मिनी और गैलेक्सी एस6 प्लस

ऐसा लग रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी की रेंज को लगातार बढ़ाना चाह रहा है। कोरियन कंपनी लगातार इसके स्माॅल वर्जन और लार्ज वर्जन गैलेक्सी एस6 और एस6 एज जिसका नाम गैलेक्सी एस6 मिनी और गैलेक्सी एस6 प्लस है। जीएसएम एरेना के अनुसार गैलेक्सी एस6 मिनी और एसएम9198 जो आईफोन का प्रतिद्वंदी होगा। जिसकी 4प्वाइंट6 एचडी डिसप्ले जोकि रनैपडेगन 808 चिप 2जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 15एम प्राइमरी कैमरा और 4 प्वांइट 7 फंर्ट कैमरा होगा। इसी के साथ इटली के एचडी ब्लाॅग ने दावा किया है कि कंपनी बड़े वर्जन पर काम कर रही है जोकि गैलेक्सी एस6 का फैबलेट हो सकता है। फिलहाल इस डिवाइस का कोड नेम प्रोजेक्ट जीरो2 दिया गया। वहीं एस6 और एस6 एज का नाम प्रोजेक्ट जीरो था। चर्चा में ये भी है कि डिवाइस गैलेक्सी एस6 की तरह होगी सिर्फ बैटरी और साइज बड़ी होगी।

माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 940 एक्सएल

माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 940 एक्सएल

करीब एक साल पहले माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 930 लांच किया था कंपनी फिर से नया स्मार्टफोन लूमिया 940एक्सएल लांच करने की तैयारी में है। नोकिया पावर यूजर के मुताबिक डिवाइस लूमिया 940 का लार्जर वर्जन है। नयी डिवाइस से उम्मीद है कि वो 5प्वाइंट 7 इंच डिसप्ले के साथ सिल्म डिजाइन और मेटल फ्रेम में होगा। प्रोसेसर क्‍वॉलकॉम स्नैपडेगन 810 प्रोसेसर के साथ 3जीबी की रैम और 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज होगा। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए, 5एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा व फोटो और वीडियो के लिए 20 एमपी प्योरव्यू कैमरा और नेटिव पेन सपोर्ट भी होगा। ये यूएसबी-सी टाइप को सपोर्ट के साथ आइरिस स्कैननर से सुज्जित होगा। सुनने में ये बहुत खास लग रहा है मगर अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।

मोटरोला मोटो एक्स थर्ड जेन

मोटरोला मोटो एक्स थर्ड जेन

आने वाले कुछ महीनों में मोटरोला भी थर्ड जेनरेशन मोटो एक्स लांच कर सकता है। एसटीजेएस गैजेट के अनुसार ये जानकारी मोटो एक्स के इंसाइडर से लीक हुई है। जोकि दावा कर रहा है कि उसके पास मोटो एक्स से जुड़ी जानकारी है। आने वाले मोटो एक्स सीरीज के स्मार्टफोन 5प्वाइंट 2 इंच क्यूएचडी एम्लेड डिसप्ले का सपोर्ट, डिरायड टर्बो का फिचर होगा। वहीं स्नैपड्रैगन 808 के साथ ही 4जीबी रैम भी होगा।इस डिवाइस लाॅलीपाॅप एंडोराइड 5प्वांइट वन प्वाइंट वन प्री इंस्‍टॉल होगा। फंर्ट कैमरा 5एमपी वहीं प्राइमरी कैमरा 16एमपी क्लियर पिक्सल टैक्नाॅ लजी वाला होगा। इसकी बैटरी की क्षमता 3280 एमएएच होगी। ये डिवाइस दो स्टोरेज में उपलब्ध होगी 32जीबी और 64जीबी।

नेक्सेस 5 2015

नेक्सेस 5 2015

नयी रिपोर्ट निकल कर आ रही जिसमें अंदाजा लगाया जा रहा है कि गूगल अपनी अगली नेक्सेस डिवाइस के लिए किससे नाता जोडे़गा। ऐसा लग रहा है कि एलजी इसके अलगी सीरीज का हिस्सा होगा जिसको फिलहाल नेक्सेस 5 2015 का नाम दिया गया है। एंडाॅराइड पिट के मुताबिक नेकसेस 5 के बजाय एलजी के जी4 को स्थापित करने की संभावना है। एलजी नया फोन बनाने की तैयारी में है। इस फोन डिवाइस में 5प्वाइंट 2 इंच का स्क्रिन डिसप्ले को सपोर्ट करेगी, सिक्स कोर स्नैपडेगन 808 प्रोसेसर क्वालकाॅम, 2,700 एमएएच बैटरी पैक भी होगा। चर्चा ये भी है कि ये 64 जीबी और 128 जीबी अन्य और 16एमपी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। जो भी हो न तो गूगल ने और न ही एलजी अब तक न्यूज पर मोहर लगायी है। गूगल का अगला फोन ओएस, एंडोराइड एम अगस्त में रिलीज होने वाला है। इसके बाद संक्षेप में जानकारी मिलेगी कि कौन गूगल का अगला फोन बनाएगा या कितनी नेक्सेस डिवाइस आने वाली है। इस बात का जल्द ही पता चलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The smartphone juggernaut keeps on rolling in full pride. We are past the days when phones looked like walkie-talkies and weighed like a brick, and into a generation when feature phones don't even exist.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X