माइक्रोसॉफ्ट का ये ऐप दृष्टिहीन लोगों की राह बनाएगा आसान

माइक्रोसॉफ्ट का ये ऐप यह उत्पादों, करेंसी और आसपास की चीजों की पहचान भी कर सकता है।

|

टेक्नॉलोजी की दुनिया में हर रोज बदलाव हो रहे हैं। तेजी से बदलती तकनीक लोगों को के लिए काम आसान बना रही है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसा ऐप पेश किया है, जिसकी मदद से दृष्टिहीन आसपास की दुनिया देख और समझ सकेंगे। बता दें कि ये आईफोन ऐप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम पर काम करेगा।

माइक्रोसॉफ्ट का ये ऐप दृष्टिहीन लोगों की राह बनाएगा आसान

पढ़ें- पसीने की बदबू से हैं परेशान, ये गैजेट करेगा आपकी मुश्किल आसान

माइक्रोसॉफ्ट के फ्री 'सीइंग अ आइ' ऐप की मदद से लोगों को ऐसी 'रोशनी' मिलेगी, जिससे वे अपने आसपास की दुनिया के बारे में जान सकेंगे। इस एप में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का तकनीक का यूज किया गया है। इस ऐप छोटे टेक्स्ट को पढ़ने के साथ लोगों के बारे में भी यूजर को बताएगा।

पढ़ें- देश की हर महिला को खुश कर देगा वोडाफोन का ये कदम !

माइक्रोसॉफ्ट का ये ऐप दृष्टिहीन लोगों की राह बनाएगा आसान

माइक्रोसॉप्ट का ये ऐप अमेरिका, कनाडा, भारत, न्यूजीलैंड और हांगकांग में रहने वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट इस एप को विकसित करने वाली अकेली कंपनी नहीं है। इसी तरह के प्रोजेक्ट पर एप्पल, गूगल, फेसबुक और अमेजन जैसी कंपनियां भी काम कर रही हैं।

पढ़ें- सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी का मजाक बनाने पर ये होता है !

बता दें कि इस ऐप की मदद से यूजर्स उत्पादों, करेंसी और आसपास की चीजों की पहचान भी कर सकेंगे। स्मार्टफोन कैमरा या कैमरा लगे स्मार्ट ग्लासेस की मदद से ये ऐप आसपास के माहौल और भावनाओं तक की पहचान कर यूजर को बता देंगा। जैसे मान लीजिए आपने आइफोन को किसी पार्क की तरफ किया, तो ये एप बता सकता है कि वहां का नजारा कैसा है, वहां कितने लोग हैं और कितनी भीड़ है।

पढ़ें- इन टिप्स से खराब हो चुके मोबाइल हेडफोन जैक को चुटकियों में करें ठीक

बता दें कि इस ऐप के जरिए यूजर्स होटल और रेस्टोरेंट के बिल की कीमत भी जान सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि इस कैमरा ऐप से आप अपने आसपास की दुनिया के बारे में सूचनाएं पा सकेंगे। यह फ्री एप है जिसे नेत्रहीन समुदाय के लिए तैयार किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft has been launched new iPhone app narrates the world for blind people. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X