साइंटिस्ट ने इन्वेंट की 'स्मार्ट अंडरवियर', ऐसे करेगी काम

By Neha
|

अभी तक आपने स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच और स्मार्टफोन ईयरफोन के बारे में ही सुना होगा, लेकिन अब साइंटिस्ट ने स्मार्ट अंडर गारमेंट लॉन्च किया है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस स्मार्ट अंडर गारमेंट के जरिए आप कोई गैजेट ऑपरेट कर सकेंगे, तो बता दें कि फिलहाल ये इतना हाइटेक नहीं है। दरअसल साइंटिस्ट ने कमर दर्द से परेशान रहने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया है। इस अंडरगारमेंट को ऐप के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है।

 
साइंटिस्ट ने इन्वेंट की 'स्मार्ट अंडरवियर', ऐसे करेगी काम

पढ़ें- PAKISTAN सरकार की वेबसाइट पर हैक, तिरंगा फहराकर हैकर्स ने दिया ये मैसेज

 

अमेरिका की वैंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के इंजीनियरों ने बायोमेकैनिक्स और वियरएबल टेक्नीक से इस अंडरगारमेंट को तैयार किया है। दरअसल इसके अंदर स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा है, जिसे पहना जा सकता है। ये उन यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो मांसपेशियों के दर्द और खास तौर पर कमर दर्द से परेशान रहते हैं। इस पहनने से कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द कम होगा।

पढे़ं- खास फीचर की मदद से क्राइम रोक सकता है ट्विटर

इस वियरएबल डिवाइस को दो हिस्सों में पहना जाता है। इसमें यूज किया गया क्लॉथ मटेरियल नायलॉन कैनवास, लाइक्रा, पॉलिस्टर और अन्य किस्म के कपड़े से बना है। दोनों हिस्से कमर के बीच में मजबूत पट्टियों से जुड़े होते हैं और कमर के निचले हिस्से पर प्राकृतिक रबड़ के टुकड़े होते है। इस वियरएबल डिवाइस की सबसे खास बात ये है कि इसे इंसान की कंफर्ट को ध्यान रखकर बनाया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
scientist designed smart underwear to prevent back painof body. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X