आखिर क्या है पेटीएम बैंक, यहां जानिए हर सवाल का जवाब

पेटीएम की शुरुआत अगस्त 2010 में हुई थी। अब पेटीएम डिजिटल वॉलेट यूजर्स पेटीएम बैंक के जरिए एटीएम कार्ड जैसी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

By Neha
|

अपना बैंक लेकर आ रही कॉमर्स कंपनी पेटीएम ने अपने सफर की शुरुआत ऑनलाइन रिचार्ज पोर्ट्ल पेटीएम से की थी। रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया से लाइसेंस मिलने के बाद अब ये पेटीएम बैंक बन गया है। पेटीएम बिजनेस की वाइस प्रेसिडेंट रेनू सात्ती पेटीएम बैंक की सीईओ होंगी। पेटीएम बैंक का नाम सुनते ही डिजिटल पेटीएम वॉलेट रखने वाले लोगों के मन में कई सारे सवाल और कंफ्यूजन हैं, जिन्हें हम यहां क्लियर करने वाले हैं।

 आखिर क्या है पेटीएम बैंक, यहां जानिए हर सवाल का जवाब

क्या है पेटीएम बैंक-

पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड यानी पेटीएम बैंक कंपनी का अपना एक अलग बैंक होगा। इसके लिए पेटीएम ने भी बकायदा सभी बैंकों की तरह आरबीआई से परमिशन ली थी। इसे लाइसेंस मिलने के बाद ये भी बाकी बैंक की तरह अपने कस्टमर्स को सभी सुविधाएं देगा। हालांकि अभी इसमें लोन और क्रेडिट कार्ड जारी करने जैसी सर्विस शामिल नहीं है।

पढ़ें- आज लॉन्च होगा पेटीएम बैंक, जानिए कस्टमर्स के लिए क्या होगा खास

बाकी बैंकों से कितना अलग है पेटीएम बैंक-

पेटीएम बाकी बैंकों की तरह ही है और इसमें आपका पैसा बाकी बैंकों जितना ही सुरक्षित है। दूसरे बैंकों की तरह यहां भी आपको अपना खाता खोलने के लिए केवाईसी प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा और जरूरी दस्तावेजों और जानकारियों को देना पड़ेगा इसके बाद ही आपका खाता खोला जा सकेगा। खाता खोलने के बाद आप मनी ट्रांसफर, सेविंग अकाउंट खोलने और चैक बुक, डेबिट कार्ड जारी करने जैसी सर्विस देगा। इसके अलावा अब आपकी जमा राशि पर आपको ब्याज भी दिया जाएगा।

 आखिर क्या है पेटीएम बैंक, यहां जानिए हर सवाल का जवाब

पेटीएम बैंक में कैसे खुलेगा खाता-

अगर आप पेटीएम के एक्टिव यूजर हैं, तो आपका पेटीएम वॉलेट अपने आप पेटीएम बैंक में अपग्रेड हो जाएगा और आपको खाता खोलने के लिए किसी अलग प्रोसेस को फॉलो नहीं करना होगा। लेकिन अगर आपने पिछले छह महीने से ट्रांजेक्शन नहीं किया है या आपके वॉलेट में जीरो बैलेंस है, तो आपको help@paytm. पर जाकर अपनी केवाईसी जानकारी देकर इसे अपग्रेड कराना होगा।

पढ़ें- सेक्स, ड्रग्स या सुसाइड के चक्कर में है आपका बच्चा, अगर आ गया ये रेड अलर्ट

क्या पेटीएम बैंक में खाता खोलना जरूरी होगा-

23 मई के बाद पेटीएम वॉलेट अपग्रेट होकर पेटीएम बैंक बन जाएंगे। अगर आपका पेटीएम वॉलेट अपग्रेड नहीं हुआ है, तोआपको help@paytm. पर अपनी केवाईसी जानकारी जमा कर प्रोसेस पूरा करना होगा। पेटीएम बैंक में कितना सुरक्षित है आपका पैसा- इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है और जितना भी पैसा आपके वॉलेट में मौजूद होगा सारा पेटीएम बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। हालांकि जिन यूजर्स का पेटीएम वॉलेट पिछले छह महीने से एक्टिव नहीं है या जिन यूजर्स के वॉलेट में जीरो बैलेंस है, उनके पैसे ट्रांसफर करने के पहले पेटीएम उनसे पूछेगा।

 आखिर क्या है पेटीएम बैंक, यहां जानिए हर सवाल का जवाब

क्या-क्या सुविधाएं होंगी पेटीएम बैंक में-

पेटीएम एक पेमेंट बैंक है, जिसमें आपको मनी ट्रांसफर और ऑनलाइन पेमेंट के अलावा डेबिट कार्ड, चैक बुक जारी करने और सेविंग खाता खोलने के अलावा जमा पैसों पर ब्याज भी प्राप्त होगा।

पढ़ें- क्या आप भी फेसबुक पर हजारों फ्रेंड्स रखते हैं, तो ये आपके लिए है

अगर नहीं बनना चाहते हैं पेटीएम बैंक यूजर्स-

अगर आप पेटीएम बैंक यूजर नहीं बनना चाहते हैं तो आपको अपना पेटीएम वॉलेट भी खत्म करना होगा। सिर्फ पेटीएम वॉलेट रखने जैसा कोई विकल्प आपके पास नहीं है। अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो help@paytm. पर मेल भेज कर अपना पेटीएम वॉलेट खत्म कर सकते हैं। वॉलेट में बची हुई राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।paytm upgrade version paytm bank launch on 23 may 2017. the first branch and head office of this bank is in noida.

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
paytm upgrade version paytm bank launch on 23 may 2017. the first branch and head office of this bank is in noida.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X