10000 रुपए के अंदर बेस्‍ट 10 स्‍मार्टफोन

|

भारत में बजट स्मार्टफोन्स की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिस तेज़ी से भारत में स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ रही है उसे देख बड़े नाम भी 10000 से कम कीमत वाले फोन लॉन्च कर रहे है।

 

पढ़ें: जल्‍द आपके सामने होंगे ये 8 स्मार्टफोन

आज खरीददार के पास इतने विक्लप है की अक्सर किसी एक स्मार्टफोन को तय नहीं कर पाते। अगर आप भी 10000 से कम दाम वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो हम लाये है ऐसे ही 10 बेस्ट स्मार्टफोन्स कि लिस्ट ।

lumia 640

lumia 640

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में लूमिया 640 बाजार में उतारा है, जिसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रेम, 8 मेगापिक्सेल कैमरा, 8 जीबी मेमरी जैसे कई फीचर्स दिए गए है। यह फोन विंडोज 8.1 पे चलता है।
(कीमत 8 999)

Samsung galaxy prime

Samsung galaxy prime

सैमसंग का ये फोन इस फ़ोन में 4.5 इंच की स्क्रीन के साथ 5 मेगापिक्सेल कैमरा, 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वैड प्रोसेसर जैसी खुबिया भी है। अगर आपको काम बजेट में सैमसंग का फोन चाहिए तो यह फोन श्रेष्ठ है।
(कीमत 7990)

xiaomi redmi 2
 

xiaomi redmi 2

जिओमी अपने फोन के दाम और क्वालिटी को लेके काफी चर्चा में रही है। यह फोन 8मेगापिक्सेल कैमरा, ड्यूल सिम, 4.7 इंच स्क्रीन और1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ आता है।
(कीमत 6999 केवल फ्लिपकार्ट पे उपलब्ध)

Moto e

Moto e

मोटो ई इस लिस्ट में उन चुनिंदा फोन में से है जिसमे आपको एंड्राइड लोलीपोप वर्ज़न मिलेगा। इस के इलावा इसमें 5 मेगापिक्सेल कैमरा,1 जीबी रेम, 4.5 इंच स्क्रीन, ड्यूल सिम और 1.2 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर भी मिलेगा।
(कीमत 6 999 रूपए सिर्फ फ्लिपकार्ट पे उपलब्ध)

Microsoft lumia 540

Microsoft lumia 540

इस फोन में ड्यूल सिम के साथ साथ 1 जीबी रेम, 8 मेगापिक्सेल कैमरा, 5 इंच स्क्रीन और 1.2 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा के साथ में माइक्रोसॉफ्ट का ब्रांडनेम तो है ही।
(कीमत 8000 रुपए )

Canvas nitro a310

Canvas nitro a310

यह फोन छोटे से बजेट में किसी प्रीमियम स्मार्टफोन वाले सभी फीचर्स से भरा है। इस फोन में 13 मेगापिक्सेल के बैक कैमरा के साथ में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ओक्टा कोर प्रोसेसर, 5 इंच स्क्रीन जैसी कई खुबिया है।
(कीमत 9999 रुपए )

Lenovo A 7000

Lenovo A 7000

लेनोवो ऐ 7000 5.5 की स्क्रीन ,एंड्राइड लोलीपोप, 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ओक्टा कोर प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सेल बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स के साथ बढ़िया विकल्प है।
(कीमत 8999 रुपए )

Lenovo K3 Note

Lenovo K3 Note

10000 रूपए के बजेट में लेनोवो आपको यहां 5.5 इंच की स्क्रीन, एंड्राइड लोलीपोप,13 मेगापिक्सेल बैक कैमरा,ड्यूल सिम, 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स देता है। यह फोन लेकिन बिक्री में आते ही सेकड़ो में बिक जाता है।
(कीमत 9999 रुपए )

Motorola moto g2

Motorola moto g2

मोटो जी 2 में एंड्राइड लॉलीपॉप के साथ साथ 1 जीबी रेम, 8 मेगापिक्सेल कैमरा, 5 इंच एच.डी स्क्रीन, ड्यूल सिम, 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन क्वैड कोर प्रोसेसर और मोटोरोला का ब्रांड नेम मिलता है।
(कीमत 9999 केवल फ्लिपकार्ट पे उपलब्ध)

Yu yuphoria

Yu yuphoria

यह फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन क्वैड कोर प्रोसेसर, एंड्राइड लोलीपोप, 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा, 8 मेगापिक्सेल बैक कैमरा, 2 जीबी रेम, 5 इंच एच.डी स्क्रीन जैसे काफी फीचर्स है। सिर्फ अमेज़न पे ही हफ्ते में एक बार मिलने वाला यह फोन बिकाइ में बड़े नाम को पीछे छोड़ रहा है।
(कीमत 6 999 केवल अमेज़न पे उपलब्ध)
तो यह थी 10000 से काम की रेंज में बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट

 
Best Mobiles in India

English summary
2015 is a big year for the Indian smartphone market as most of the high-end smartphone have arrived India. Meanwhile, the market is also filled with number of budget smartphone from India OEM along with leading Chinese smartphone makers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X