अमेरिकी सेना जल्‍द रिमोट से चलाएगी मशीनगन, जानिए कैसे ?

|

आर्मी में ड्यूटी करना कोई बच्‍चों का खेल नहीं है, इसमें मानसिक और शरीरिक दोनों तरह से मजबूत होना चाहिए। सैकड़ों सैनिक दिन रात देश की सीमाओ में 24 घंटे खड़े रहते हैं इनकी ड्यूटी शिफ्ट में बटी होती है। यानी दिन में दूसरे तो रात में दूसरे पहरा देते हैं। ये तरीका न सिर्फ खर्चीला होता है बल्‍कि सैनिकों के लिए काफी मुश्‍किल भी, अमेरिकी सेना ने इसके लिए रिमोट से चलने वाली मशीनगन बनाई है जिसकी टेस्‍टिंग की जा रही है।

पढें: 48,902 रुपए में खरीद रहे हैं 15,408 रुपए का स्‍मार्टफोन

अगर टेस्‍ट के दौरान ये पास हो जाती है तो इसे कहीं भी इंस्‍टॉल किया जा सकता है तो 24 घंटे बिना रुके सीमाओं की निगरानी कर सकती है।

आईए जानते हैं रिमोट चलने वाली इस मशीनगन की कुछ खास बातें

1

1

रिमोट कंट्रोल मशीन गन के लिए यूएस आर्मी टॉवर हॉक सिस्‍टम का प्रयोग कर रही है।

1

1

यूएस आर्मी Tower Hawk system के तहत रिमोट कंट्रोल मशीन गन का टेस्‍ट कर रही है।

2

2

इस टॉवर में M-2 50 कैलिबर की मशीन गन लगी हुई है जो दूर से भी सटीक निशाना लगा सकती है।

4

4

इस मशीन गन को दूर बैठे रिमोट कंट्रोल से कंट्रोल किया जा सकता है। 

5

5

रिमोट कंट्रोल मशीन गन को 24 घंटे बार्डर की रखा जा सकता है। एक सैनिक काफी दूरी तक इस गन की मदद से बॉडर पर चौकंन्‍ना रह सकता है। 

6

6

इस गन को सेटअप करने के लिए एक छोटा सर्वर लगाना पड़ता है जो इसे कंट्रोल करता है।

7

रिमोट गन ऑटोमेटिक अपने आस-पास के क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Doing guard duty is one of the most time consuming and tiring jobs in the military. Dozens of combat soldiers are required to man the walls and towers around a military complex 24/7.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X