दिल्ली पहुंचा 'वानाक्राई' साइबर अटैक, 200 अकाउंट किए लॉक

By Neha
|

वानाक्राई रैनसम साइबर अटैक एक बार फिर भारत में पहुंच चुका है। इस बार इसका शिकार देश की राजधानी दिल्ली बनी है। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने इस अटैक के जरिए करीब 200 कम्प्यूटर को लॉक कर दिया है। बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरला और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में साइबर अटैक हो चुका है।

 
दिल्ली पहुंचा  'वानाक्राई' साइबर अटैक, 200 अकाउंट किए लॉक

पढ़ें- सराहा ऐप कर रहे हैं यूज तो इन नुकसान के लिए तैयार रहिए

 

हाल ही में सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि वानाक्राई साइबर अटैक ने दिल्ली में रचना सागर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कम्प्यूटर पर अटैक कर दिया है। इस अटैक में कंपनी के करीब 200 कंप्यूटर प्रभावित हुए हैं। कहा जा रहा है कि यह साइबर अटैक 9 अगस्त को हुआ। कर्मचारियों को इसकी जानकारी तब मिली, जब उनके सिस्टम लॉक हो गए और वह लॉग इन नहीं कर पा रहे थे।

पढ़ें- कहीं ट्रैक तो नहीं हो रहा है आपका फोन ? ऐसे करें पता !

रिपोर्ट्स के अनुसार, हैकरों ने लॉग के लिए 800-1000 डॉलर इस अटैक के बदले मांगे हैं। ये रकम बिटक्वॉइन में मांगी गई है। कंपनी ने मामला दरियागंज पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दिया है। फिलहाल कंपनी कम्प्यूटर्स को अनलॉक करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि मई 2017 में दुनियाभर में 'वानाक्राई' साइबर अटैक हुआ था।

पढे़ं- फालतू मेल से बार-बार भर जाता है इनबॉक्स, ऐसे करें ब्लॉक

हैकर्स ने कई देशों के कम्प्यूटर को शिकार बनाया था, जिसमें भारत भी शामिल था। इस अटैक में भी बिटक्वॉइन में फिरौती की मांग की गई थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
WannaCry attack in delhi based company, 200 computer locked in this attack. For more detail read in hind.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X