नए नोट वालों को पीएम मोदी का मैसेज!

मोदी कीनोट, यह वो नई एप है जिससे आप प्रधानमंत्री मोदी का कालेधन पर दिया स्पेशल मैसेज पा सकते हैं।

By Agrahi
|

500 रुपए और 1000 रुपए के नोट पर बैन लगने के बाद से ही लोगों की नींद उड़ चुकी है। जिनके पास कालाधन है वो तो परेशान है ही, लेकिन आमजन की दिक्कतें भी कम नहीं है। रुपए लेने के लिए बैंक और एटीएम के बाहर रातों से ही लोग आना शुरू कर देते हैं, जिससे सुबह उनका नंबर आ सके। खैर यह है समस्या, लेकिन क्या आप जानते हैं नए नोट रखने वालों के लिए मोदी जी का खास मैसेज भी है।

पेटीएम यूज़र्स बिना इंटरेस्ट फी के ट्रान्सफर करें रुपएपेटीएम यूज़र्स बिना इंटरेस्ट फी के ट्रान्सफर करें रुपए

नए नोट वालों को पीएम मोदी का मैसेज!

नोटबंदी के बाद से डिजिटल वॉलेट के उपयोग में काफी इजाफ़ा हुआ है। इन एप्स से लोगों को काफी मदद भी मिल रही है। लोग अपने छोटे बड़े खर्चे पेटीएम जैसी एप्स से पूरे कर पा रहे हैं। ऐसे ही कई एप्स ऐसी भी हैं जो इस समय का लुत्फ़ आपको दे रही हैं।

गूगल बता रहा है, 'कौन सा एटीएम है पास, और किसमें है कैश'!गूगल बता रहा है, 'कौन सा एटीएम है पास, और किसमें है कैश'!

इस नई और मजेदार एप का नाम है 'मोदी कीनोट', यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप के अब तक 6,500 डाउनलोड्स भी हो चुके हैं। जिससे जाहिर है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इस एप में प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो है। लेकिन वो वीडियो हर कोई नहीं देख सकता है।

नए नोट वालों को पीएम मोदी का मैसेज!

एप में दी गई इस वीडियो में पीएम मोदी कालेधन के ऊपर भाषण देते हुए नज़र आएंगे। खास बात यह है कि भाषण तभी आपके सामने आएगा जब आप इस पर 2000 और 500 रुपए के नए नोट स्कैन करेंगे। यदि आप किसी पुराने नोट को स्कैन करना चाहेंगे तो आपको वीडियो दिखाई नहीं देगा।

6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज, ये है नया वनप्लस 3टी स्मार्टफोन6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज, ये है नया वनप्लस 3टी स्मार्टफोन

नए नोट को स्कैन करते हुए वीडियो अपने आप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, लेकिन फोन हिलते ही या ज़ूम करते हुए वीडियो आपके सामने से चला भी जाएगा।

यदि आप भी मोदी कीनोट एप का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे।

नोट : ध्यान रखें कि यह एप केवल मजे के लिए बनाई गई है, इस एप से यह नहीं पता लगाया जा सकता है कि नोट असली है या नकली।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
PM Modi speech on every new 2000 and 500 rupee note with Modi Keynote Hindi. Read in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X