बिना इंटरनेट पीसी से फोन में कैसे ट्रांसफर करें फाइल

|

पीसी से फोन में फाइल ट्रांसफर करनी हो तो आप क्‍या करेंगे, यूएसबी केबल एक तरीका है जिसकी मदद से फोन की फाइल पीसी और पीसी की फाइल फोन में ट्रांसफर की जा सकती हैं। मगर ये थोड़ा झंझटी तरीका हैं, इसके लिए आपको हमेशा एक यूएसबी केबल अपने साथ लेकर चलना होगा।

पढ़ें: खतरनाक हो सकता है फोन के साथ सोना जानिए क्‍यों ?

इससे निजात पाने के लिए हम आपको एक आसान तरीका बताते हैं, अगर आप एंड्रायड स्‍मार्टफोन का प्रयोग कर रहे हैं तो अपने फोन में Airdroid नाम की एक एप्‍लीकेशन डाउनलोड कीजिए जिसकी मदद से आप उसी नेटर्वक में बिना किसी झंझट के बड़ी फाइलें भी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

1

1

सबसे पहले अपने एंड्रायड फोन में गूगल प्‍ले स्‍टोर ओपेन करें और उसमें एयरड्रायड एप्‍लीकेशन सर्च करें। 

2

2

एप्‍लीकेशन में दी गई इंस्‍टॉल बटन पर क्‍लिक करने के बाद एक्‍सेप्‍ट बटन पर क्‍लिक करें, फोन में एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल होने लगेगी।

3

3

एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल होने के बाद उसे ओपेन करें। आपके सामन साइन इन, साइन अप के अलावा नीचे स्‍किप का ऑप्‍शन दिखेगा। आप चाहें तो अपना एकांउट एप्‍लीकेशन में बना सकते हैं या फिर एकाउंट बनाने की प्रक्रिया को स्‍किप कर सकते हैं। 

4

4

एप्‍लीकेशन ओपेन करने के बाद आपके सामने 192.168.X.X:XXXX से मिलता जुलता वेब एड्रेस मिलेगा।

5

5

पीसी में वेब एंड्रेस डालने के बाद फोन की स्‍क्रीन और पीसी की स्‍क्रीन में Accept का ऑप्‍शन दिखेगा जिसे एक्‍सेप्‍ट कर लें। 

6

6

एक्‍सेप्‍ट करने के बाद आपके पीसी में फोन का सारा व्‍यू ओपेन हो जाएगा। अब आप अपने पीसी में बने फोन आईकॉन की मदद से फोन एक्‍सेस कर सकते हैं चाहे तो फोन का कैमरा पीसी में ही ओपेन कर सकते हैं। 

7

7

एयरड्रॉयड एप्‍लीकेशन की मदद से फोन का डेटा पीसी में डायरेक्‍ट भेज सकते हैं, साथ ही एप्‍लीकेशन की थीम भी बदल सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
AirDroid lets you use and manage your Android device over the air, using only a Web browser. ...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X