Tiktok के बाद अब PUBG को भी गूगल और एप्पल प्ले स्टोर से हटाने की उठी मांग

|

आजकल इंडिया में ऐप्स और गेम्स को बैन करने की एक मुहीम चल रही है। इनमें Tiktok ऐप और PUBG मोबाइल गेम सबसे ऊपर हिटलिस्ट में है। पिछले काफी महीनों से पजबी गेम को बैन करने की मांग उठ रही थी और कई शहरों में इसे बैन कर भी दिया गया। इसके बाद टिकटॉक ऐप को बैन करने की आवाज उठी जिसके बाद गूगल और एप्पल ने अपने-अपने स्टोर से टिकटॉक को हटा लिया।

Tiktok के बाद PUBG को भी गूगल और एप्पल प्ले स्टोर से हटाने की उठी मांग

अब गुजरात की राजकोट पुलिस पबजी गेम को भी प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हटाने की मांग कर रही है। आपको बता दें कि राजकोट समेत गुजरात के कई शहरों में पबजी गेम को बैन कर दिया गया है। पुलिस ने कई युवाओं को पबजी खेलने की वजह से हिरासत में भी लिया था। दरअसल इन गेम और ऐप की वजह से हमारे देश के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। टिकटॉक ऐप में अश्लील कंटेंट और बातों की कोई सीमा नहीं है और उसे 10 से लेकर 20 साल तक के बच्चे और टीएजेर बड़े आराम से देख-सुन पाते हैं।

यह भी पढ़ें:- भारत सरकार के सुप्रीम आदेश के बाद बैन हुआ यह भी पढ़ें:- भारत सरकार के सुप्रीम आदेश के बाद बैन हुआ "TikTok" लेकिन अभी भी इस्तेमाल करना संभव

इसकी वजह से इस उम्र के बच्चों की मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है। यह मामला मद्रास हाईकोर्ट में गया। कोर्ट ने इसपर सुनवाई की और कहा कि इस गेम की वजह से वाकई देश के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है और आने वाले समय में यह ज्यादा ख़तरनाक साबित हो सकता है। लिहाजा कोर्ट ने सरकार को इस ऐप को हटाने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और वहां भी हाईकोर्ट के फैसले को सही बताते हुए 22 अप्रैल को अगली सुनवाई की तारीख दे दी गई। इसके बाद भारत सरकार ने गूगल और एप्पल को अपने ऐप स्टोर से टिकटॉक को हटाने का आदेश दिया और कंपनियों ने इसे हटा दिया।

यह भी पढ़ें:- Tik-Tok वीडियो बनाने के दौरान सोहेल ने सलमान को मारी गोली, आमिर गिरफ्तारयह भी पढ़ें:- Tik-Tok वीडियो बनाने के दौरान सोहेल ने सलमान को मारी गोली, आमिर गिरफ्तार

अब राजकोट पुलिस पबजी गेम के लिए भी यही मांग कर रही है। पबजी गेम की वजह से भी पिछले कुछ महीनों में कई घटनाएं सामने आई हैं। पबजी ना खेल पाने की वजह से किसी ने आत्महत्या कर ली तो किसी ने खेल के मग्न में पानी की जगह एसिड पी लिया। वहीं एक लड़के ने पबजी खेलने का सामान लाने के लिए अपने पिता के अकाउंट से ही 50,000 रुपए चुरा लिए। इस तरह की कई घटनाएं पूरे देश से सामने आई है। जिससे साफ होता है कि यह गेम एक नशे की लत जैसा हो गया है और इसका बुरा प्रभाव देश के युवाओं पर पड़ रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
After removing Tiktok from the Google Play Store and Apple Play Store, the Rajkot Police of Gujarat is now demanding to remove Pajzi Games from Play Store and Apple Store. Let us tell you that the Pajzi game has been banned in many cities of Gujarat including Rajkot. This is because there is a violent addiction trend in pornographic content and pubgie games in the Tikkap app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X