जल्‍द रोबोट सैनिक शामिल होंगे भारतीय सेना में

|

अभी तक आपने केवल फिल्‍मों में ही रोबोट्स को लड़ते हुए देखा होगा जो हाईटेक मशीन गन और नाइट विज़न तकनीक के अलावा कई दूसरे फीचरों से लैस होते हैं। लेकिन अब असली के युद्ध मैदान में भी भारतीय सैनिकों के साथ रोबोटिक सैनिक लड़ाई लड़ेंगे। डीआरडीओ रोबोट सैनिक तैयार करने की योजना पर तेजी से कार्य कर रहा है। ये रोबोट न सिर्फ हाइटेक होंगे बल्‍कि इनकी बुद्धिमता का स्‍तर भी काफी ज्‍यादा होगा ताकि वे दुश्‍मनों को पहचान कर उनका खातमा कर सकें।

पढ़ें: जापान ने बनाया मोबिल्‍टी रोबोट जो खुद ब खुद रास्‍ता ढूड़ लेगा

हाल ही में पोकिस्‍तान और चीन की ओर से लगातार जारी घुसपैठ के चलते भारत को अपनी सीमा रेखा में रक्षा करने के लिए भविष्‍य में मानव रहित तकनीक क्षमता को और बढ़ाना होंगा जिसके चलते रोबोट सैनिकों का विकास किया जा रहा है। ये सैनिक न सिर्फ लड़ने में ट्रैंड होंगे बल्‍कि कठिन से कठिन परिस्‍थितियों में भी लड़ सकेंगे। इन सैनिकों को युद्ध क्षेत्रों की सीमा रेखा में तैनात किया जाएगा।

Army Robot

Army Robot

Army Robot

Army Robot

Army Robot

Army Robot

Army Robot
 

Army Robot

Army Robot

Army Robot

Army Robot

Army Robot

डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंदर ने रोबोट सैनिको के बारे में जानकारी देते हुए बताया इन रोबोट में काफी उच्‍च क्षमता के प्रोग्राम होंगे जिससे कई निणर्य खुद ले सकेंगे। डीओडीओ के नवनियुक्त प्रमुख ने रोबोट सैनिक के विकास को प्रथमिकता वाली एक अहम परियोजना बताया और कहा कि जमीन और हवा में मानवरहित युद्धकौशल भविष्य के युद्ध की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। शुरू में रोबोट सैनिकों की मदद मनुष्य करेंगे।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X