लॉकडाउन में जियोफाइबर देगा पहले से ज्‍यादा एक्‍ट्रा डेटा

|

भारत के कई बड़े शहरों में इंटरनेट की डिमांग में आई बढोत्‍तरी के चलते रिलायंस जियो ने दिल्‍ली और एनसीआर में इंटरनेट स्‍पीड को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे लॉकडाउन के दौरान घर से काम कर रहे यूजर्स को काफी सपोर्ट मिलेगा। यह दूसरी बार है जब कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं के लिए लाभ की घोषणा की है। इतना ही नहीं कंपनी इस समय अपने सभी ब्रॉडबैंड प्‍लान में डबल डेटा ऑफर कर रही है।

 
लॉकडाउन में जियोफाइबर देगा पहले से ज्‍यादा एक्‍ट्रा डेटा

इन प्‍लान्‍स की शुरुआती कीमत 699 रु से शुरु होती है जिसके बाद 849 रु, 1,299 रु, 2,499 रु, 3,999 रु और 8,499 रु के प्‍लान्‍स में यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से किसी का भी चुनाव कर सकता है। इसके अलावा कंपनी ने अपने ऐड ऑन पैक में भी बदलाव किए है, ये पैक 11 रु, 21 रु, 51रु, 101 रु में उपलब्‍ध है बदलाव के बाद सभी पैक में ज्‍यादा डेटा कंपनी ऑफर कर रही है साथ ही एक्‍ट्रा कॉलिंग बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं।

 

रिलायंस जियोफाइबर डेटा प्‍लान में मिलने वाले बेनिफिट

रिलायंस जियो इस समय 6 प्‍लान ब्रॉडबैंड यूजर्स को दे रहा है जिसमें से शुरुआती प्‍लान की कीमत 699 रु है इसमें यूज़र को 200 जीबी डेटा के साथ्‍ज्ञ 50 जीबी एक्‍ट्रा डेटा दिया जा रहा है साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इसके ब्रॉन्ज प्‍लान में 100 एमबीपीएस स्‍पीड और सिल्‍वर प्‍लान में 600 जीबी डेटा दिया जा रहा है जिसमें 400 जीबी साधारण और 200 जीबी एक्‍ट्रा डेटा शामिल है इसके लिए यूजर्स को 849 रु खर्च करने पड़ेंगे।

पढ़ें: कोविड-19 : स्वास्थ्य बीमा के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक व भारती एक्सा ने मिलाया हाथ

इसके साथ यूज़र को अनलिमिटेड कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और सेटअप बॉक्‍स शामिल है। आखिर में कंपनी के गोल्‍ड प्‍लान में 10000 जीबी के साथ 250 जीबी एक्‍ट्रा डेटा कंपनी दे रही है साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग, डिवाइस सिक्‍योरिटी और सेटअप बॉक्‍स शामिल है, जियफाइबर गोल्‍ड प्‍लान लेने के लिए यूज़र को 1,299 रु शामिल हैं।

रिलायंस जियोफाइबर हाइइंड प्‍लान के साथ मिलने वाले फायदे

कंपनी अपने हाइइंड प्‍लान में 3 ऑप्‍शन प्रोवाइड कर रही है जो 2000 रु से शुरु होकर 8,499 रु तक जाती है, 2,000 रु का प्‍लान लेने पर यूज़र को 2500 जीबी डेटा के साथ 250 जीबी एक्‍ट्रा डेटा 500 Mbps की स्‍पीड के साथ मिलता है।

पढ़ें: ये है बेस्‍ट पॉपअप कैमरा स्‍मार्टफोन, एक अपनी पसंद का चुन लीजिए

इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री वीडियो कॉलिंग के साथ सेटअप बॉक्‍स भी दिया जाएगा, दूसरे प्‍लान की कीमत 3,999 रु है जिसमें 50000 जीबी डेटा 1 जीबीपीएस की स्‍पीड से मिलता है साथ में 2500 जीबी एक्‍ट्रा डेटा भी कंपनी दे रही है, हाइइंड प्‍लान का सबसे महंगा और आखिरी प्‍लान की कीमत है 8,499 रु जिसमें 10000 जीबी डेटा 1 जीबीपीएस की स्‍पीड से मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The company has revised its add-on packs of Rs. 11, Rs. 21, Rs. 51, and Rs. 101. After this revision, all plans are offering more data to its users, along with extra calling benefits to non-Jio users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X