आप भी अगर गेम खेलने के शौकीन हैं, तो ये रहे टॉप 5 एंड्रॉइड गेम्स

|

भारत मोबाइल गेमिंग के मामले में काफी सारे नए रिकॉर्ड बना रहा है। हाल ही में सेंसर टॉवर ने एक रिपोर्ट पेश कि, जिससे खुलासा हुआ है कि सबसे ज्यादा गेम्स डाउनलोड किए जाने की लिस्ट में भारत सबसे ऊपर यानी पहले स्थान पर है। भारत के बाद दूसरे स्थान पर अमेरिका और तीसरे पर ब्राजिल हैं। वहीं ओवरऑल सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने की लिस्ट में Free Fire नंबर 3 पर है और BGMI नंबर 4 पर है।

आप भी अगर गेम खेलने के शौकीन हैं, तो ये रहे टॉप 5 एंड्रॉइड गेम्स

अगर आप गूगल प्ले स्टोर से सबसे अच्छे यानी टॉप एंड्रॉयड गेम्स को डाउनलोड करना चाह रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है। हम आपको कुछ ऐसे एंड्रॉयड मोबाइल गेम्स के बारे में बताएंगे जो साल 2021 के दौरान भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा है।

ये हैं टॉप 5 एंड्रॉइड गेम्स

Ludo King

भारत में लूडो की लोकप्रियता आज से नहीं बल्कि कई सालों से है। पुराने जमाने में लोग लूडो ऑफलाइन खेला करते थे और तब शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन ऑनलाइन यानी मोबाइल में भी लूडो खेलने का मौका मिल जाएगा।

लूडो किंग एक क्लासिक बोर्ड गेम है। इसे 500 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसे दो, चार, या छ: प्लेयर्स के बीच में खेला जा सकता है। यह गेम कुछ समय के लिए Google Play चार्ट में सबसे ऊपर रहा है। यह एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म गेम है जिसका अर्थ है कि आप उन खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं जो डेस्कटॉप या आईओएस डिवाइस पर हैं। लूडो किंग का डाउनलोड साइज 52MB है, जो आपके स्टोरेज को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करता। इस गेम के नियम वैसे ही है जैसे कि पहले पारंपरिक तौर पर हुआ करते थे। अगर आपके पास कोई अन्य व्यक्ति नहीं है, जिसके साथ आप खेल सके तो आप कंप्यूटर के साथ भी खेल सकते हैं।

Free Fire

भारत में गेम्स की बात हो फ्री फायर का नाम ना आए, ऐसा हो नहीं सकता है। भारत में पबजी मोबाइल के बैन होने के बाद सबसे ज्यादा फायदा अगर किसी को हुआ है तो वो फ्री फायर है। यह एक बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को डेवलेप करने वाली कंपनी गरेना ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और गेमर्स को आकर्षित करने के लिए इस गेम में कई खास फीचर्स को लगातार अपडेट कर रहे। इसमें एक साथ 50 प्लेयर्स बैटल फिल्ड पर उतरते हैं और जीतने के लिए आखिर तक जिंदा रहना होता है। इस गेम की खास बात इसमें मिलने वाला इन-गेम आइटम्स है। इसके इन-गेम आइटम्स में कार स्किन्स, इमोट्स, पेट्स, कैरेक्टर्स आदि शामिल हैं। हाल ही में इस गेम का एक नया वर्जन Free Fire Max का भी ऐलान किया गया है।

Battlegrounds Mobile India

पबजी मोबाइल के बैन होने के बाद फ्री फायर ने गेमर्स का एंटरटेंनमेंट तो किया लेकिन पूरी तरह से उसकी कमी पूरी नहीं कर पाए। पबजी मोबाइल को लेकर गेमर्स की डिमांड को देखते हुए Krafton ने कुछ महीने पहले एक देसी पबजी या यूं कहे पबजी मोबाइल का नया अवतार पेश किया, जिसका नाम Battlegrounds Mobile India यानी BGMI रखा गया। इस गेम ने लॉन्च होते ही एक बार फिर यूजर्स का मन मोह लिया। इसके शानदार ग्राफिक्स और फीचर्स ने इसे फिर से इंडिया का सबसे लोकप्रिय गेम्स की लिस्ट में खड़ा कर दिया।

Carrom Pool

कैरम कौन नहीं जानता। भारत के सबसे प्रिय ऑफलाइन गेम्स में से एक कैमर भी है। अब यह सिर्फ ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी काफी पॉपुलर गेम बन गया है। यह आसानी से खेले जाने वाला मल्टीप्लेयर बोर्ड गेम है। इसके नियम भी वैसे ही है जैसे कि आप ऑफलाइन कैरम खेलते वक्त फॉलो किया करते थे। अगर आप नेटवर्क एरिया में नहीं है तो इस गेम को बिना इंटरनेट के भी खेल सकते हैं।

Subway Princess Runner

Subway Princess Runner वैसा ही गेम है, जैसा कि Subway Surfer है। इस गेम में भी आपको जितनी जल्दी हो सके दौड़ने की जरूरत होती है। सामने से आ रही ट्रेनों से बचना होता है और जितना हो सकें गोल्ड क्वाइंस को कलेक्ट करना होता है। एंड्रॉयड मोबाइल गेम्स लिस्ट में यह भी एक अच्छा गेम माना जाता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Top 5 Android Games Available On Google Play Store

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X