इस हफ्ते की गिजबोट हाउटू टॉप 10 खबरें

|
इस हफ्ते की गिजबोट हाउटू टॉप 10 खबरें

<strong>1. अपने कंप्‍यूटर की स्‍पीड कैसे बढाएं</strong>1. अपने कंप्‍यूटर की स्‍पीड कैसे बढाएं

नया पीसी शुरुआत में तो अच्‍छी स्‍पीड देता है मगर धीरे-धीरे इसकी स्‍पीड कम होने लगती है, स्‍पीड कम होने के अलावा पीसी में हैंग होने की समस्‍या भी आम है जिससे अक्‍सर यूजर को रूबरू होना पड़ता है। जिस तरह से समय-समय पर मशीन को रिपेयर करना बेहद जरूरी है वैसे ही कंप्‍यूटर भी...आगे पढ़ें

<strong>2. कंप्‍यूटर से प्रोग्राम कैसे करें अन इंस्‍टॉल</strong>2. कंप्‍यूटर से प्रोग्राम कैसे करें अन इंस्‍टॉल

कंप्‍यूटर पर इंटरनेट का प्रयोग करने के दौरान हम कई ऐसे प्रोग्राम इंस्‍टॉल कर लेते हैं जिनकी बाद में कोई भी जरूरत नहीं होती है। धीरे-धीरे इन प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर की संख्‍या इतनी अधिक हो जाती है कि ये हमारे कंप्‍यूटर की स्‍पीड कम कर देते हैं। ऐसे में इन्‍हें कंप्‍यूटर से रिमूव करने के...आगे पढ़ें

<strong>3. 10 रुपए में कैसे बनाएं 3डी ग्‍लास</strong>3. 10 रुपए में कैसे बनाएं 3डी ग्‍लास

3डी तकनीक अब नई नहीं रह गई। इंटरनेट में ढेरों 3डी वीडियो उपलब्‍ध हैं मगर इन्‍हें साधारण आखों से हम नहीं देख सकते हैं। 3डी व्‍यू को देखने के लिए 3डी ग्‍लास की जरूरत पड़ती है और बाजार में 3डी गोगल काफी महंगे हैं। आज हम आपको घर में ही 3डी गोगल बनाना सिखाएंगे, आपको...आगे पढ़ें

<strong>4. बिना कीबोर्ड के कंप्‍यूटर पर कैसे करें काम</strong>4. बिना कीबोर्ड के कंप्‍यूटर पर कैसे करें काम

जरा सोचिए अगर आप कोई जरूरी काम कर रहें हों और कंप्‍यूटर का कीबोर्ड काम करना बंद कर दे तो, बिना कीबोर्ड के कंप्‍यूटर पर काम करने की शायद आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते है मगर जरूरत पड़ने पर हमारे विंडो में कई ऐसे टूल दिए गए होंते है जिनकी मदद से बिना माउस...आगे पढ़ें

5. मोबाइल फोन टिप्‍स एंड ट्रिक्‍स

मोबाइल फोन आज के युग की शायद सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है अगर हमसे एक पल के लिए भी मोबाइल फोन दूर कर दिया जाए तो कुछ अधूरा सा लगने लगता है। मगर मोबाइल फोन को प्रयोग करने से पहले कुछ जरूरी बातों की जानकारी बेहद जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातों...आगे पढ़ें

<strong>6. सीडी और डीवीडी में क्‍या अंतर है</strong>6. सीडी और डीवीडी में क्‍या अंतर है

सीडी और डीवीडी के बारे में तो हम सभी जानते होंगे, कंप्‍यूटर में मूवी देखना हो या फिर अपना कोई जरूरी डिजिटल डेटा सेव कर अपने पास सुरक्षित रखना हो इसके लिए हम सभी सीडी या फिर डीवीडी का प्रयोग करते है मगर दोस्‍तों क्‍या आप जानते हैं कि आखिरी सीडी और डीवीडी होती क्‍या...आगे पढ़ें

<strong>7. अपने कंप्यूटर को तुरंत शटडाऊन कैसे करें</strong>7. अपने कंप्यूटर को तुरंत शटडाऊन कैसे करें

कंप्‍यूटर पर काम करते समय अचानक अगर आपको कहीं जाना पड़ जाए तो आप क्‍या करेंगे जाहिर सी बात है कंप्‍यूटर का सीधे स्‍विच ऑफ कर देंगे, मगर क्‍या आप जानते है ऐसा करना आपके कंप्‍यूटर के लिए कितना हानिकारक हो सकता है। कंप्‍यूटर को डायरेक्‍ट शटडाउन करने से उसमें रन...आगे पढ़ें

8. कैसे रिमूव करें स्‍पैम मेल?

इंटरनेट पर रोज करोड़ो मेल भेजी और रिसीव की जाती है, मगर उनमें से आधे से अधिक स्‍पैम मेल होती है यानी वे मेल जो बिना किसी मकसद के अपने आप मेल में आ जाती है। अक्‍सर स्‍पैम मेल में कम्पनियों के विज्ञापन और ऑफर्स भरे रहते हैं। इन स्‍पैम मेल में अक्‍सर वॉयरस...आगे पढ़ें

<strong>9. अपना पासवर्ड कैसे रखें सुरक्षित?</strong>9. अपना पासवर्ड कैसे रखें सुरक्षित?

अगर आप इंटरनेट यूजर है तो पासवर्ड का कितना महत्‍व है यह तो आपको पता ही होगा मगर अक्‍सर हम पासवर्ड इंटर करते समय कुछ ऐसे वाक्‍यों और अंको का प्रयोग करते हैं जो आम होते हैं। क्‍या आप जानते हैं कि आपके द्वारा प्रयोग किया जा रहा पासवर्ड कितना सुरक्षित है। वैसे कोई.... आगे पढ़ें

10. डिलीट की गई फाइलों को कैसे वापस लांए10. डिलीट की गई फाइलों को कैसे वापस लांए

कंप्‍यूटर चलाना जितना सरल है उतना कठिन भी है, नहीं समझे मान लीजिए आपको कंप्‍यूटर में इंटरनेट एक्‍सेस करना आता है तो वह आपके लिए सरल है, अगर आपको वॉयरस डिलीट करना नहीं आता तो आप अपने कंप्‍यूटर में कुछ नहीं कर सकते। ऐसा ही कुछ होता है जब हम किसी जरूरी फाइल ...आगे पढ़ें

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X