निकॉन ने पेश किया पहला वाईफाई और जीपीएस लैस डीएसएलआर कैमरा

|

क्‍या आप अपने डीएसएलआर की फोटो इंस्‍ट्राग्राम में शेयर करना चाहते हैं वो भी बिना फोटो ट्रांसफर किए। निकॉन ने पहली बार D5300 नाम से नया डीएसएलआर कैमरा लांच किया है जिसमें जीपीएस और वाईफाई कनेक्‍टीविटी का फीचर दिया गया है यानी आप कैमरे से सीधे अपनी तस्‍वीरें शेयर कर सकते हैं।
इसके अलावा कैमरे से टैबलेट और स्‍मार्टफोन में भी फोटो शेयर की जा सकती है।

वाईफाई की मदद से जहां कैमरे में फोटो शेयर की जा सकती है वहीं इसमें रिमोट कंट्रोल द्वारा फोटो शूट करने की सुविधा यूजर को मिलेगी। इसके अलावा कैमरे द्वारा खींची गई तस्‍वीरों में जियोटैग की मदद से अपने दोस्‍तों को टैग भी कर सकते हैं। दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो निकॉन D5300 में 1920 x 1080 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट के साथ 60 पिक्‍सल फुल एचडी रिकार्डिंग की सुविधा दी गई है। कैमरे में 9 अलग-अलग स्‍पेशल इफेक्‍ट प्रयोग किए जा सकते हैं जैसे नाइट विज़न, सिलहोटे जिन्‍हें यूजर वीडियो और स्‍टिल दोनों तरह से प्रयोग कर सकता है।

नए मॉडल में ज्‍यादा आईएसओ रेंज दी गई है जिससे आप लो लाइट कंडीशन में भी अच्‍छी फोटोग्राफी कर सकते हैं कैमरे में 100 से 12,800 तक आईएसओ रेंज सेट की जा सकती है। D5300 में 3.2 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है। भारतीय बाजार में अभी निकॉन ने ये कैमरा लांच नहीं किया है लेकिन यूएस में इसे 800 डॉलर यानी 48,984 रुपए में लांच किया गया है। अगर D5300 को लेंस किट के साथ आप खरीदते हैं तो इसके लिए 85,792 रुपए खर्च करने होंगे।

Nikon D5300

Nikon D5300

D5300 में निकॉन एक्‍सपीड 4 इमेज प्रोसेसर दिया गया है जो इमेज नॉयस का कम करने के साथ बेहतर पिक्‍चर क्‍वालिटी देता है।

Nikon D5300

Nikon D5300

D5300 में 39 प्‍वाइंट ऑटो फोकस सपोर्ट दिया गया है साथ में सीन रिकॉग्‍नाइजेशन फीचर की मदद से ज्‍यादा शार्प इमेज खींची जा सकती है।

Nikon D5300

Nikon D5300

D5300 का भार 456 ग्राम है, इसमें 3.2 इंच की स्‍क्रीन और 1,037 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट स्‍क्रीन दी गई है ।

Nikon D5300

Nikon D5300

निकॉन के नए D5300 में 24.2 मेगापिक्‍सल सीएमओए सेंसर दिया गया है जो एचडी वीडियो रिकार्ड करने के साथ डीटेल पिक्‍चर क्‍वालिटी कैपचर करता है।

निकॉन D5300 में दिए गए फीचर

  1. 24.2 megapixel APS-C CMOS sensor
  2. No OLPF (Optical Low Pass Filter)
  3. Optical viewfinder,with increased magnification
  4. 3.2 inch tilting vari-angle screen, 1037k dots
  5. Wi-Fi connectivity
  6. GPS / A-GPS built in
  7. ISO100 - ISO12800, extends to 25600
  8. EXPEED 4 image procesor
  9. 39-point AF, 9-cross type AF
  10. 5fps continuous shooting
  11. 2,016-pixel RGB metering sensor
  12. Full HD movies at 1080/50/60p
  13. HDMI output supported
  14. Built-in stereo microphone and compatibility with Nikon's ME-1 Stereo Microphone
  15. HDR and Active D-Lighting
  16. Special effects for still images and movies
  17. 16 Scene Modes
  18. Small, lightweight body: Approx. 125×98.0×76.0 mm
  19. Weighs just 480g (without battery and memory card)
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X