सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6: क्‍या खास हो सकता है इस स्‍मार्टफोन में

By Rahul
|

सैमसंग इस समय अपने अगले गैलेक्‍सी सीरीज स्‍मार्टफोन को लेकर चर्चा में हैं, गैलेक्‍सी एस 5 के बाद सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6 उतारने की तैयारी कर रहा है लेकिन अभी इसमें थोड़ा वक्‍त लग सकता है। हम आपको बता दें सैमसंग की गैलेक्‍सी सीरीज दुनिया में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली सीरीज़ में से एक है। अभी तक कंपनी ने गैलेक्‍सी एस 6 के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन ऑनलाइन एस 6 के फीचरों को लेकर कई कांसेप्‍ट ट्रेंड कर रहे हैं।

इसी बीच सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6 का एक नया कांसेप्‍ट आया है जिसमें कर्व स्‍क्रीन के साथ बड़ी स्‍क्रीन दिखाई गई है। वहीं इस कांसेप्‍ट एस 6 के फीचरों की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम और एक्‍सनॉस 5433 64 बिट का प्रोसेसर लगा हुआ है हालाकि इससे ये नहीं कहा जा सकता है कि एस 6 में ऐसा ही प्रोसेसर होगा। आईए देखते हैं एस 6 के इस कांसेप्‍ट में कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

गैलेक्‍सीएस 6 के नए कांसेप्‍ट में 3,840 x 2,160 पिक्‍सल सपोर्ट करने वाली यूएचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 2015 में आने वाले कई स्‍मार्टफोन में हो सकती है। 

कर्व स्‍क्रीन

कर्व स्‍क्रीन

कहा जा रहा है सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6 में एस 5 के मुकाबले कर्व स्‍क्रीन दी गई होगी।

कैमरा

कैमरा

कैमरे को लेकर एस 6 के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन कुछ जानकारों का कहना है सैमसंग एस 6 में 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा सेेंसर लगा हुोगा।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

एस 6 को क्‍वॉलकॉम के 64 बिट प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा जा सकता है तो 2015 में पॉपुलर प्रोसेसर के रूप में उभरेगा।

कब होगा लांच

कब होगा लांच

गैलेक्‍सी एस 6 कब तक बाजार में आएगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। हो सकता है अगले साल होने वाले एमडब्‍लूसी ईवेंट में इसे एनाउंस किया जाए।

 
English summary
Samsung is currently all over the news for different reasons related to the recently released Galaxy S5 handset. While the device has received a lot of praise from everywhere, it has also been subjected to a few criticisms. However, the device itself is now a final product.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X