एंड्राइड स्मार्टफोन में ऐसे करें प्राइवेसी सिक्योर!

By Super
|

आज के समय में स्मार्टफोन महज एक फोन नहीं रह गए हैं, बल्कि इसमें आपके बारे में कई जरूरी जानकारी भी सिक्योर होती है। जैसे कांटेक्ट, मैसेजेस, फोटो, ईमेल इत्यादि। ये सभी जानकारियाँ आज के समय में बहुत जरूरी हैं। गलत हाथों में जाने पर या चोरी हो जाने पर आपको सिर्फ फोन का ही नहीं बल्कि बहुत अहम डेटा का भी नुकसान होता है। यही नहीं कुछ ऐप्स भी ऐसे होते हैं, जो आपके पर्सनल डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

सावधान! एंड्रायड मार्शमेलो अपडेट से पहले कर लें ये 10 काम!

इन ऐप्स की पहचान करना और उनसे बचाव जरूरी है। इसलिए जरूरी है कि फोन की प्राइवेसी वाले डेटा को हमेशा सिक्योर रखें। लेकिन डेटा सिक्योर कैसे रखना है, इस बारे में शायद आप ज्यादा ना जानते हों। आपकी इसी कमी को ये आर्टिकल पूरा करता है। जिसमें एंड्राइड स्मार्टफोन की प्राइवेसी को सिक्योर करने के बारे में विस्तार से बताया गया है। जानते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स:

#1

#1

फोन में दिए गए लॉक फीचर को हम कई बार नजरअंदाज कर जाते हैं। लेकिन ये बहुत ख़ास फीचर है, जो आपके फोन के लिए किस गेट-वे की तरह काम करता है। इसलिए हमेशा लॉक फीचर का उपयोग करें और नंबर, पैटर्न लॉक या पासवर्ड का इस्तेमाल करें। इससे फोन गुम हो जाने पर भी कोई इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

#2

#2

फोन को इनक्रिप्ट करना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन विशेषज्ञों की मदद से इस फीचर को आसानी से इम्प्लीमेंट कर सकते हैं। फोन को इन्क्रिप्ट करने के लिए सेटिंग में जाएँ और सिक्योरिटी फीचर पर क्लिक करें। इससे आपके फोन के ज्यादातर ऐप्स इन्क्रिप्ट हो जायेंगे और उन्हें आपके अलावा कोई और नहीं खोल पाएगा। फोन को इन्क्रिप्ट करने में समय लग सकता है, इसलिए फोन को हमेशा चार्ज रखें। और हो सके तो इसे चार्जिंग में लगा दें।

#3

#3

अगर आपका फोन कहीं खो जाता है, तो एंड्राइड डिवाइस मैनेजर बहुत अहम साबित हो सकता है। फोन गुम हो जाने पर किसी भी सिस्टम से एंड्राइड डिवाइस मैनेजर पर जाएँ और अपने गूगल अकाउंट से स्मार्टफोन का सारा डेटा बस एक क्लिक से इरेज कर सकते हैं। इससे कोई आपके डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

#4

#4

फोन का पासवर्ड कभी आसान नंबर्स या अपने डेट ऑफ़ बर्थ के ऊपर ना रखें। इससे पासवर्ड हैक होने की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए पासवर्ड हमेशा नंबर, अल्फाबेट के कॉम्बिनेशन पर रखें। इसे याद रखने के लिए कहीं लिख कर रख लें, जिससे कोई परेशानी नहीं होगी और डेटा भी सिक्योर रहेगा।

#5

#5

ऐप परमीशन बहुत अहम है। एंड्राइड मार्श्मेलो में ऐप परमीशन की सुविधा मिलती है। ऐप डाउनलोड करने के बाद आप यह तय कर सकते हैं, कि ऐप द्वारा आपका डेटा उपयोग किया जा सकता है या नहीं। इससे डेटा को सिक्योर रखा जा सकता है।

#6

#6

मैसेंजर ऐप्स का इस्तेमाल करने के प्रति हमेशा सावधानी बरतें। फेसबुक, व्हाट्स ऐप, स्काइप, स्नेपचेट जैसी एप्स सिक्योर हैं। लेकिन अन्य ऐप्स का इस्तेमाल करना आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। क्योंकि ये ऐप्स आपके पर्सनल डेटा को यूज कर सकते हैं। इसलिए मैसेंजर ऐप्स का इस्तेमाल करने से पहले सावधानी बरतें। वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।

#7

#7

एंटी वायरस ऐप के बिना फोन को सिक्योर नहीं कहा जा सकता है। इसलिए फोन में हमेशा एंटी-वायरस ऐप का इस्तेमाल करें। इससे स्नूपर्स और मालवेयर से अपने फोन को सुरक्षा दे सकते हैं। इसलिए फोन में एंटी वायरस रखना ना भूलें।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

आईडिया यूज़र्स के लिए टॉप 10 फ्री इंटरनेट टिप्स!

क्या आप भी हैं एंड्रायड के इन फीचर्स से अंजान!

इस इंजिनियर ने जो किया उसे कभी नहीं भूल पाएंगे आप!

 

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य न्यूज़ के लिए पढ़ते रहे हिंदी गिज़बॉट व अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
there are several tools on Android that help you to protect your privacy if you lose your phone or if your phone finds itself in the wrong hands. Let's look at 5 ways that helps you to safeguard your privacy from the wrong hands when your phone is lost.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X