क्‍या आपका भी पहला फोन नोकिया था ?

|

मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा नोकिया को खरीदे जाने की घोषणा के बाद अब हो सकता है नोकिया एक नए रूप में दुनियां के सामने आए। एक समय में नोकिया दुनिया की नंबर वन कंपनी हुआ करती थी लेकिन बढ़ते कंपटीशन के चलते नोकिया को काफी नुकसान उठाना पड़ा। अगर आपको ध्‍यान हो तो एक समय में नोकिया का कंम्‍यूनिकेटर, नोकिया एनगेज न सिर्फ अपने समय के प्रीमियम फोनों में गिने जाते थे बल्‍कि ये सोसाइटी सिंबल भी हुआ करते थे।

वहीं नोकिया का 3310 अपनी सॉलिड परफार्मेंस के लिए जाना जाता था। नोकिया को सबसे कड़ी टक्‍कर सैमसंग से मिली जिसने नोकिया के फीचर फोन मार्केट पर धीरे-धीरे अपना कब्‍जा कर लिया। हालाकि नोकिया ने नए जमाने के हिसाब से लूमिया विंडो फोन लांच‍ किए लेकिन गूगल के एंड्रायड प्‍लेटफार्म के सामने विंडो फोन इतने पॉपुलर नहीं हैं।

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा खरीदने जाने के बाद सभी को उम्‍मीद है नोकिया अपने नए स्‍मार्टफोन में कुछ ऐसा लाएगा जो एंड्रायड स्‍मार्टफोन का मुकाबला कर सकेंगे। लेकिन उससे पहले आईए नजर डालते हैं नोकिया के शुरुआत से लेकर अब तक के सफर पर,

Nokia 1011

Nokia 1011

नोकिया 1011 हैंडसेट 1992 में नोकिया ने लांच किया था ये कंपनी द्वारा लांच किया गया पहला जीएसएम नेटर्वक हैंडसेट इसके अलावा ये पहला नोकिया का मॉर्डन फोन भी था जिसमें इतने फीचर दिए गए थे।

Nokia 211

Nokia 211

नोकिया 2110 हैंडसेट पहला ऐसा फोन था जिसमें नोकिया की फेमस रिंगटोन दी गई थी।

Nokia 8110

Nokia 8110

1996 में नोकिया ने 8110 हैंडसेट लांच किया जिसमें स्‍लाइड का फीचर था तीन साल बाद 1999 में मेट्रिक्‍स मूवी में नोकिया 8110 को प्रयोग किया गया था जिसे बाद ये काफी पॉपुलर हुआ था।

Nokia Communicator 9000

Nokia Communicator 9000

नोकिया कंम्‍यूनिकेटर 9000 अपने आप में एक मिनी पीसी की तरह था जिसमें क्‍वार्टी कीबोर्ड के साथ 24 मेगाहर्ट प्रोसेसर लगा हुआ था। उस समय ये पॉवरफुल स्‍मार्टफोन में गिना जाता था, खासकर बिजनेसमैन इसे ज्‍यादा पसंद करते थे।

Nokia 8210

Nokia 8210

नोकिया 8210 हैंडसेट काफी छोटा हैंडसेट था जिसे 1999 में नोकिया ने लांच किया था, नोकिया 8210 का भार 79 ग्राम था साथ में स्‍नेक गेम भी भी दिया गया था जो नोकिया लवर्स के बीच काफी पॉपुलर है।

Nokia 3310

Nokia 3310

नोकिया 3310 अपनी बेजोड़ परफार्मेंस के लिए जाना जाता था, उस समय नोकिया ने 3310 के 125 मिलियन हैंडसेट बेचें थे।

Nokia  7650

Nokia 7650

नोकिया 7650 कंपनी द्वारा लांच किया गया पहला सिंम्‍बेइयन ओएस पर रन करने वाला फोन था जिसमें कैमरे का फीचर भी दिया गया था।

Nokia 6800

Nokia 6800

नोकिया 6800 की डिजाइन उस समय सभी हैंडसेटों से अलग थी। कैंडीबार शेप के नोकिया 6800 को बटरफ्लाई नाम से भी जाना जाता है।

Nokia N Gage

Nokia N Gage

नोकिया का एन गेज डिजाइन गेमिंग परपज़ के जिहाज डिजाइन की गई थी जिसमें माइक्रोफोन और इयरपीस का ऑप्‍शन फोन के किनारे दिया गया था।

Nokia 7600

Nokia 7600

नोकिया 7600 कंपनी के लिए मील का पत्‍थर साबित हुआ था ये नोकिया द्वारा लांच किया गया पहला 3जी फोन था जिसकी डिजाइन बिल्‍कुल अलग थी।

Nokia 7610

Nokia 7610

2004 में नोकिया ने 7610 को लांच किया था जिसका डिजायनर कीपैड लोगों को काफी पसंद आया था।

Nokia 7280

Nokia 7280

2004 में नोकिया द्वारा लांच किया गया 7280 को लिप्‍स्‍टिक फोन भी कहते थे क्‍योंकि इसकी डिजाइन लिप्‍स्‍टिक स्‍टिक की तरह थी। 7280 सिंम्‍बेइयन हैंडसेट में की पैड का ऑपशन नहीं था और न ही टच स्‍क्रीन दी गई थी। नोकिया 7280 को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था।

Nokia 7710

Nokia 7710

नोकिया 7710 पहला टच स्‍क्रीन फोन था जिसे 2004 में लांच किया गया था। लेकिन इसकी डिजाइन काफी कंफ्यूज करने वाली थी फोन में कीपैड न होने की वजह से इसे ऑपरेट करने में काफी दिक्‍कत होती थी।

Nokia 9300

Nokia 9300

2005 में लांच किया गया नोकिया 9300 कम्‍यूनीकेटर की तरह बिजनेस यूजर्स के लिए लांच किया गया था लेकिन कंम्‍यूनिकेटर के मुकाबले इसकी बिक्री कम हुई थी।

Nokia 770

Nokia 770

नोकिया 770 कंपनी की पहली डिवाइस थी जो मीगो प्‍लेटफार्म पर रन करती थी, कंपनी मीगो ओएस को भविष्‍य में पसंद किए जाने वाले ओएस के रूप में देख रही थी।

Nokia N93

Nokia N93

नोकिया एन 93 जुलाई 2006 में लांच हुआ था जिसमें कार्ल जेसिस लेंस लगा हुआ था, ये ऑल इन वन स्‍मार्टफोन था जिसमें कैमकार्डर का फीचर भी था।

Nokia N95

Nokia N95

नोकिया एन 95 कंपनी के लिए सबसे फायदेमंद हैंडसेट था जिसने एप्‍पल के आईफोन को टक्‍कर दी, इसे 2007 में लांच किया गया था जिसमें बड़ी स्‍क्रीन के साथ की पैड दिया गया था।

Nokia N95 and N97

Nokia N95 and N97

जिस तरह से नोकिया का एन 95 आईफोन को टक्‍कर देने के लिए लांच किया गया था उसी तरह से नोकिया ई 71 ब्‍लैकबेरी के मुकाबले कंपनी ने उतारा था जिसमें सिम्‍बेइयन ओएस के साथ क्‍वार्टी की पैड ऑप्‍शन था।

Nokia X7

Nokia X7

नोकिया एक्‍स 7 पहला एक्‍स सीरीज हैंडसेट जिसमें सिंम्‍बेइयन 3 ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया था।

Nokia lumia

Nokia lumia

नोकिया लूमिया कंपनी के लिए एक नई उम्‍मीद की किरण है जिसे एंड्रायड ओएस के मुकाबले लांच किया गया था, लूमिया सीरीज के फोन विंडो प्‍लेटफार्म के लिए जाने जाते हैं। नोकिया ने सबसे पहला विंडो फोन 2011 में लांच किया था।

Nokia 808 pure view

Nokia 808 pure view

नोकिया 808 प्‍योर व्‍यू में स्‍मार्टफोन की दुनिया में एक नई क्रांती का जन्‍म दिया जिसमें सबसे बड़ा फोन सेंसर दिया गया था।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X