टैरिफ ऑफर: 99 रुपए में 24 घंटे होंगी अनलिमिटेड बातें

|

टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स की हर जरूरतों को ध्यान रखते हुए टैरिफ प्लान पेश कर रही हैं। कॉम्बो पैक से अलग ये कंपनियां सिर्फ डेटा और सिर्फ वॉयस कॉलिंग प्लान भी पेश कर रही हैं।

प्रायवेट कंपनियों के कॉम्पिटीशन के बाद पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने यूजर्स के सबसे किफायती वॉयस कॉलिंग प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 99 रुपए है।

टैरिफ ऑफर: 99 रुपए में 24 घंटे होंगी अनलिमिटेड बातें

99 रुपए का वॉयस कॉलिंग प्लान-

99 रुपए का वॉयस कॉलिंग प्लान-

99 रुपए के प्रीपेड वॉयस कॉलिंग प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की होगी, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड इनकमिंग और आउटगोइंग वॉयस कॉल मिलेंगे। इसके अलावा इस प्लान में यूजर को कॉलर ट्यून सर्विस भी मिलेगी। यानी अगर आप आपको कॉल करने वालों को अपनी पसंद का म्यूजिक सुनाना चाहते हैं, तो इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं।

प्रीपेड प्लान-

प्रीपेड प्लान-

बीएसएनएल बीएसएनएल

319 रुपए का प्लान-

319 रुपए का प्लान-

319 रुपए का प्लान कंपनी ने खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किए हैं, जो लंबे समय तक कॉलिंग बैनेफिट्स चाहते हैं। यह प्लान 90 दिन चलता है। हालांकि, इस प्लान के साथ कोई कॉलर ट्यून और एसएमएस फ्री में नहीं दी जाती है। इस प्लान में आप 24 घंटे लोकल और STD कॉल कर सकते हैं।

How to check your city pollution Level ? GIZBOT HINDI
FUP लिमिट नहीं-

FUP लिमिट नहीं-

319 रुपए का ये प्लान FUP लिमिट के साथ नहीं आता है। ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा, जिसमें यूजर्स को मुंबई और दिल्ली सर्किल के अलावा पूरे देश में कहीं भी कॉल करने पर अनलिमिटेड इनकमिंग और आउटगोइंग वॉयस कॉल मिलेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Bharat Sanchar Nigam Limited is offering unlimited voice calls without any limit in rs 99 and Rs 319 Unlimited Voice Calls plans.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X