कस्टमर बताएंगे किन रास्तों पर होगी ओला शटल की सेवाएं..!

By Agrahi
|

कैब सर्विस मोबाइल एप ओला ने गुरुवार को अपनी शटल सेवाओं के लिए दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपने एप पर नया फीचर 'सजेस्ट ए रूट' लांच किया। इसके माध्यम से उपयोगकर्ता सुझाव दे सकेंगे कि वे दिल्ली एनसीआर में किन मार्गों पर ओला शटल की सेवा चाहते हैं। यह फीचर ओला एप पर शटल श्रेणी में उपलब्ध है।

कस्टमर बताएंगे किन रास्तों पर होगी ओला शटल की सेवाएं..!

इन शानदार फोन पर है 50प्रतिशत तक का डिस्काउंट..!इन शानदार फोन पर है 50प्रतिशत तक का डिस्काउंट..!

कंपनी ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा कि ओला शटल में 4 जी, वाय-फाय, ऑन डिमांड एंटरटेनमेंट, रियल टाइम जीपीएस ट्रैकिंग, रिवर्स पुश-बैक सीटिंग तथा भुगतान के लिए ओला मनी जैसी सुविधाएं भी हैं। शटल सेवा पहले से दिल्ली एनसीआर के 100 मार्गों पर चल रही है और 10,000 से ज्यादा उपभोक्ताओं को अपनी सेवा प्रदान कर रही है। ओला प्लेटफार्म पर मौजूद 500 से ज्यादा शटल के साथ उपयोगकर्ता कार्य दिवसों के दौरान सुबह 8 बजे से रात 9 बजे के बीच हर पांच से दस मिनट में ओला शटल सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

कस्टमर बताएंगे किन रास्तों पर होगी ओला शटल की सेवाएं..!

599 से भी कम में मिल रहे हैं ये 8 बेस्ट वायरलेस स्पीकर्स और माउस599 से भी कम में मिल रहे हैं ये 8 बेस्ट वायरलेस स्पीकर्स और माउस

ओला में नवीन पहल के उपाध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा, "ओला शटल पर अपनी तरह का यह पहला क्राउडसोस्र्ड रूट फीचर उपयोगकर्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ पेश किया गया है। शेयर्ड मोबिलिटी (एक वाहन में अनेक यात्रियों का एक साथ सफर करना) आने वाले समय में प्रदूषण के स्तर को कम करने तथा यातायात की समस्याओं का समाधान करने में बेहद कारगर साबित होगी।"

कहीं अपने फोन में इन एप्स का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे आप..!कहीं अपने फोन में इन एप्स का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे आप..!

उन्होंने कहा, "ओला शटल ऐसे क्षेत्रों में परिवहन सुविधा उपलब्ध कराएगी जहां उचित कनेक्टिविटी का अभाव है। उम्मीद है कि ओला शटल निजी वाहनों के इस्तेमाल में कमी लाकर दिल्ली में सम-विषम के प्रयोग को कामयाब बनाने में अपना योगदान देंगे।"

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Ola app added a new feature Suggest a root for its users. With feature users will be able to suggest roots for ola shuttle service.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X