Snapchat पर कैसे बदलें अपना Username

|

आज सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म के जरिए हम अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों से आसानी से जुड़ सकते हैं। हमारे पास व्‍हाट्सऐप, फेसबुक और स्नैपचैट जैसे कई ऑप्‍शन्‍स हैं। ऐसे में हमें अपने पसर्नल अकाउंट के जरिए इसका इस्‍तेमाल करना होता है। जिसके लिए हमें एक यूजर नेम की जरूरत होती है। ऐसा ही एक ऐप है स्नैपचैट। यह भी एक मोबाइल ऐप है। इसकी मदद से यूजर तस्वीरें और वीडियोज़ एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं।

Snapchat पर कैसे बदलें अपना Username

क्या आप स्नैपचैट यूज करना चाहते हैं...?

हालांकि यूजर इस पर 10 सेकेंड्स तक की वीडियो देख और शेयर कर सकते हैं। स्नैपचैट पर अकाउंट बनाना काफी आसान है। ऐसे में आपको यदि आपको अपना यूजर नेम नहीं पसंद आ रहा है तो आप उसे बदल नहीं सकते। यूजर्स के अपने स्नैपचैट खाते से जुड़े उपयोगकर्ता का नाम बदलने का कोई रास्‍ता नहीं होता। हालांकि, अगर आप पुराने खाते को हटा सकते हैं और फिर एक नया एक किसी दूसरे उपयोगकर्ता नाम का उपयोग कर बना सकते हैं।

नीचे दिए गए स्टेप को पूरा करके आप अकाउंट बना सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने स्नैपचैट एप पर जाएं।

2. यहां अपनी प्रोफाइल पर जाकर, सेटिंग के ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

3. यहां आपको लॉग आउट का ऑप्‍शन मिलेगा, यहां क्लिक करें।

4. जब आप अकाउंट से लॉग आउट कर लेंगे। साइन- इन बटन पर टैब करें। यहां दी गई सारी जानकारी को भरें। इस बात का ध्‍यान रखें कि यहां आपको पहले वाली नहीं बल्कि किसी दूसरी आईडी का इस्‍तेमाल करना होगा। हांलाकि, आप इसे बाद में बदल सकते हैं।

5. अब अपनी प्रोफाइल पर जाएं।

6. यहां एड फ्रैंड्स पर क्लिक करें। जिसके बाद आप अपने कॉन्‍टैक्‍ट में से फ्रैंड्स को एड कर सकते हैं।

7. इसके बाद नीचे दिए गए Continue ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

8. इसके बाद ओके टैब पर क्लिक करें। ताकि आपके कॉन्‍टैक्‍ट स्‍नैपचैट में आ सकें।

9. जब तक आपकी एड्रेस बुक लोड होती है, तब तक आप कोई भी व्यक्ति जिसके पास स्नैपचैट उपयोगकर्ता नाम है, उसके नाम पर फोन नंबर की बजाय स्नैपचैट का उपयोग कर रहा है, जिसे आप चाहें उसे जोड़ सकते हैं।

10. अब अपने पुराने स्‍नैपचैट अकाउंट में जाकर अपनी प्रोफाइल में जाएं।

11. अब My Friends पर टैब करें और फिर किसी भी उपयोगकर्ता पर टैप करें और जिसके बाद आपको स्नैपचैट उपयोगकर्ता नाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। आपको इन्हें लिखना होगा। आप उन लोगों को छोड़ सकते हैं जिन्हें आप जानते हैं कि आप पहले से ही अपने अकाउंट में जोड़ चुके हैं।

12. अब अपने नए अकांउट में लॉग इन करें।

13. यहां आप अपनी प्रोफाइल पर जाएं।

14. जिसके बाद एड फ्रैंड्स पर जाकर। Add by Username पर टैब करें।

15. अब आप मैन्युअली अपने बाकी दोस्तों को जोड़ सकते हैं।

16. इसके साथ ही आप अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट पर अपने नए स्नैपचैट हैंडल की जानकारी साझा कर सकते हैं। जैसे ही वे लोग आपको जोड़ेगे, वे आपकी प्रोफ़ाइल में नजर आने लगेंगे। एक बार जब आपको लगे कि आप अपने पुराने अकाउंट से सारा काम कर चुके हैं, तो आप उसे डिलीट कर सकते हैं। बस याद रखें कि एक बार जब आप इसे हटा देगें हैं, तो आप इसे दोबारा एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Creating an account on Snapchat is quite easy. In such a situation, if you do not like your username, you can not change it. There is no way for users to change the name of a user associated with their Snapchat account. In this article, we will tell you how you can change the username in your snapcat account.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X