लांच से पहले लीक हो गईं मोटो ई की तस्‍वीरें

By Rahul
|

मोटोरोला का कम कीमत वाला स्‍मार्टफोन मोटो ई 13 अप्रेल को लांच होने वाला है लेकिन इससे पहले ही फोन की तस्‍वीरें मैक्‍सिकों के फेसबुक फैन पेज पर लीक हो गई हैं। ऑनलाइन साइट एंड्रायड पुलिस ने सबसे पहले मोटो ई की तस्‍वीरें साइट में पोस्‍ट की थीं। लीक फोटो में मोटो ई और मोटो जी के स्‍क्रीन साइज में कोई अंतर नहीं दिख रहा है साथ ही हैंडसेट में लाइट सेंसर दिया गया है।

हालाकि फोन में फ्रंट फेसिंग कैमरा नहीं लगा है जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि फोन की कीमत 10,000 रुपए के अंदर होगी। शुक्रवार को ई कार्मस साइट फ्लिपकार्ट ने मोटो ई का टीज़र भी लांच किया था जिसमें दिखाया गया फोन का स्‍केच लीक इमेज से काफी मिलता जुलता है। फ्लिपकार्ट ने मोटो टीजर का एक ट्विट भी किया था जिसमें लिखा था "Time to upgrade? @Motorola's latest smartphone is coming soon, stay tuned!"। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने मोटो ई के लिए एक अलग से फेसबुक पेज भी बनाया है जिसमें गुड बॉय ओल्‍ड फोन, हैलो न्‍यू मोटो संदेश लिखा हुआ है।

लांच से पहले लीक हो गईं मोटो ई की तस्‍वीरें

इंपोर्ट और एक्‍सपोर्ट डेटा कलेक्‍शन वेबसाइट Zauba द्वारा पब्‍लिश की गई एक लिस्‍ट में मोटोरोला ई की कुछ यूनिट बैंगलोर आई हैं, लिस्‍ट में 4 जीबी इंनबिल्‍ड मैमोरी के साथ 6,330 रुपए कीमत लिखी थी हालाकि ये कीमत बिना किसी ड्युटी चार्ज और टैक्‍स के थी। अब सभी को 13 अप्रेल का इंतजार है जब मोटो जी दिल्‍ली और लंदन में एक साथ लांच किया जाएगा।

मोटो ई के कुछ लीक फीचर
4.3 इंच की स्‍क्रीन
1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर
1 जीबी रैम
5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
1900 एमएएच बैटरी

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X