घर बैठे कर सकते हैं ये कोर्स जो बना देंगे आपका भविष्‍य

|

हम बहुत कुछ सिखना चाहते हैं, ताकि हमारा ज्ञान बढ़ता रहे। हालांकि किसी भी चीज को सिखने के लिए हमें कई बार बाहर जाने की जरुरत होती है। कोई भी कोर्स या पढ़ाई के लिए आपको अच्छी खासी राशि की जरुरत होती है। जो हर कोई नहीं भर सकता है।

चिंता ना करें, हमारे पास इसका भी एक उपाए है। आज हम आपको कुछ ऐसे फ्री ऑनलाइन कोर्सेस के बारें में बताएंगे, जिससे आप घर बैठे अपनी ट्रैक स्किल को और भी दमदार बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी।

पढ़ें: हुवावे पी30 प्रो, पी30 लाइट भारत में लॉन्च

बता दें, ये ऑनलाइन कोर्स किसी भी टैक्नीकल डोमेन पर फ्री प्रोग्राम और कोर्स प्रदान करते हैं। इन ऑनलाइन कोर्स को करने के लिए Codeacademy, Khan Academy, Harvard Online Learning और Udemy जैसे ऑप्‍शन ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं।

Codeacademy

Codeacademy

Codeacademy 12 प्रोग्रामिंग और मार्कअप भाषाओं में फ्री कोडिंग क्लास देती है। जिसमें Python, Ruby, Java, JavaScript, jQuery, React.js, AngularJS, HTML, Sass और CSS शामिल हैं। यह कोर्स हैंड-ऑन- एक्सपिरियंस और फिडबैक देने का दावा करता है। इसी के साथ अगर आप इस कोर्स को पसंद करते हैं और बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं तो आप $19.99 प्रति माह के लिए एक Codeacademy Pro पर अपना अकाउंट बनाकर साइन अप कर सकते हैं। जो आपको हाथों-हाथ प्रोजेक्ट्स, क्विज़ और सलाहकारों तक पहुंच प्रदान करेगा। हालांकि कोर्स के बेसिक प्लान को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है।

Khan Academy

Khan Academy

Khan Academy को 2006 में एक गैर-लाभकारी शैक्षणिक संगठन के रूप में विकसित किया गया था। वहीं इसके अंदर छात्रों को ऑनलाइन शिक्षित किया जाता है। बता दें, इस कोर्स के चलते छात्रों को ऑनलाइन एक्डिक्शनल एक्सरसाइज के साथ, YouTube वीडियो के जरिए बहुत कुछ सिखाया जाता है। कोर्स की सबसे खास बात यह है कि चैप्टर्स को मोबाइल डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है। वहीं अधिकांश का ट्रांसलेशन कई भाषाओं में किया गया है, जिसमें लगभग 20,000 सबटाइटल उपलब्ध हैं। हालांकि यह एक औपचारिक शिक्षा के रूप में काम नहीं कर सकता है, लेकिन यह आपके कैरियर को आगे बढ़ाने के साथ कई स्किल्स सिखा सकता है।

Harvard Online Learning

Harvard Online Learning

Harvard फ्री में पाठ्यक्रम सामग्री, व्याख्यान, कार्यक्रम और अन्य शैक्षिक सामग्री तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान करता है। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो काफी कुछ सिखने में विश्वास रखते हैं, हालांंकि Harvard की शिक्षा को पाने में असमर्थ हैं। इस कोर्स के अंदर आप ईडीएक्स, गेटस्मार्टर, हार्वर्डएक्स, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएक्स), हार्वर्ड एक्सटेंशन स्कूल और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (एचएमएक्स) के साथ और भी कई ऑनलाइन शिक्षण कंटेंट को पा सकते हैं। इस कोर्स के अंदर लगभग हर आईटी विषय पर पाठ्यक्रम हैं। जो काफी लाभकारी है।

Udemy

Udemy

Udemy कोर्स उन लोगों को टारगेट करने के लिए बनाया गया है। जो प्रोफेशनल और फिट स्टडी में विश्वास रखते हैं, हालांकि अपने व्यस्थ काम के जरिए ऐसा नहीं कर पाते हैं। बता दें, Udemy में कुछ कोर्स फ्री दिए गए हैं। वहीं कुछ के लिए आपको एक निश्चित राशि भरने की जरुरत होती है। हालांकि
Udemy अपने यूजर्स के लिए पैड कोर्सेस पर सेल को पेश करती रहती है। जिससे आपके बैंक खातें को ज्यादा परेशानी नहीं पहुंचती है और आप अपने मनचाहे कोर्स पर बेहतर डील पा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
For your reference, we've selected 5 top learning sites where you will sharpen your skills and leran so many courses free. These online courses aims their "affordable" online learning courses at adults

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X