इन 5 ऐप्स के बिना डिब्बा है आपका स्मार्टफोन !

गूगल ट्रांसलेट ऐप को करीब 50 करोड़ बार इंस्टॉल किया जा चुका है। इस ऐप ने इंडिया में दस सबसे ज्यादा इंस्टॉल किए जाने वाले ऐप्स में भी जगह बनाई है।

By Neha
|

इन दिनों हर मोबाइल यूजर के पास स्मार्टफोन है। अब जो लोग स्मार्टफोन का यूज नहीं करते हैं, उन्हें तकनीकी रूप से काफी पीछे मान लिया जाता है। स्मार्टफोन रखने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आप अपने फोन में कई सारे ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं, जो आपके काफी काम आते हैं।

इन 5 ऐप्स के बिना डिब्बा है आपका स्मार्टफोन !

आपके स्मार्टफोन में कौन-कौन से ऐप्स होगें ? कुछ चैटिंग ऐप्स, गेम्स और बाकी कुछ और ऐप्स। आज हम आपको उन ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी डेली लाइफ में काफी काम आते हैं और अगर अभी तक आपके स्मार्टफोन में ये ऐप्स नहीं हैं, तो आपका स्मार्टफोन डिब्बा है।

google translate- 50 करोड़ इंस्टॉल

google translate- 50 करोड़ इंस्टॉल

गूगल ट्रांसलेट एक लेंग्वेज कन्वर्टर ऐप है। ये ऐप दुनिया की 103 लेंग्वेज को आसानी से रीड कर सकता है। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद किसी भी भाषा को कैमरे की मदद से ये ऐप रीड कर आपकी मनचाही भाषा में अनुवाद कर देगा। इसके अलावा आप इस ऐप में कोई भाषा खुद भी टाइप कर सकते हैं। ऐप में कैमरा से फोटो क्लिक करके उसे 37 लेंग्वेज में ट्रांसलेट किया जा सकता है। इस ऐप को 52 लेंग्वेज में ऑफलाइन भी ट्रांसलेट किया जा सकता है।

 

cardboard camera- 50 लाख इंस्टॉल

cardboard camera- 50 लाख इंस्टॉल

इस ऐप के जरिए यूजर 360 डिग्री एंगल का फोटो क्लिक कर सकता है। असल में ये पैनोरामा शॉट्स की तरह काम करता है, लेकिन क्वालिटी के मामले में ज्यादा बेहतर है। इस फोटो की खास बात है कि इसे VR हेडसेट पर भी देखा सकता है। VR हेडसेट पर इसके फोटो 360 डिग्री एंगल तक देख पाते हैं, जो एक अच्छा एक्सपीरियंस है।

QR & barcode scanner- 5 करोड़ इंस्टॉल

QR & barcode scanner- 5 करोड़ इंस्टॉल

इस ऐप के जरिए आप किसी भी बारकोड को स्कैन करके उससे जुड़ी पूरी डिटेल का पता सकते हैं। बता दें कि बारकोड में प्रॉडक्ट की डिटेल छुपी होती है, जो इस ऐप की मदद से रीड की जा सकती है। बारकोड को स्कैन करते ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और जानकारी इक्ट्ठा कर सकते हैं।

photomath camera calculator- 5 करोड़ इंस्टॉल

photomath camera calculator- 5 करोड़ इंस्टॉल

अगर आप मैथ्स स्टूडेंट हैं या आपकी डेली लाइफ में मैथ कैलकुलेशन की जरूरत होती है, तो ये ऐप आपके काफी काम का है। इस ऐप की मदद से यूजर किसी भी इक्वेशन का फोटो क्लिक करके सॉल्व कर सकता है। इक्वेशन की फोटो लेते ही ये कैमरा आपके सामने न सिर्फ उसका जवाब ले आएगा, बल्कि आपको उसे हल करने का पूरा प्रोसेस भी बताया जाएगा। इसके साथ ही इसमें स्मार्ट कैलकुलेटर भी दिया है।

text fairy (OCR text scanner)- 50 लाख इंस्टॉल

text fairy (OCR text scanner)- 50 लाख इंस्टॉल

ये ऐप किसी भी भाषा के मैटर को स्कैन कर उसे एडिट कर सकता है। ऐप से फोटो क्लिक करने पर ये उसे टैक्स्ट फॉर्मेट में कन्वर्ट करना शुरू कर देता है। कन्वर्ट की प्रॉसेस में कुछ वक्त लगता है, लेकिन ये पूरे मेटर को कन्वर्ट कर देता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
smartphone is full of useful apps. In fact, smartphone apps invented in order to make everyone's lives easier. Here are the most useful apps for every smartphone user.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X