पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन, बैलेंस चैक और शिकायत ऑनलाइन कैसे करें

|

पिछले करीब एक महीने से किसान आंदोलन चल रहा है। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हुए और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। हालांकि इस प्रदर्शन में ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के किसान ही हैं लेकिन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों के किसानों का भी इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है।

किसानों के लिए कुछ जरूर ऑनलाइन टिप्स

किसानों के लिए कुछ जरूर ऑनलाइन टिप्स

किसानों का आंदोलन केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ है। ऐसे में अब देशभर के किसान ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सम्मान निधि योजना का उन्हें फायदा मिल रहा है या नहीं और अगर नहीं मिल रहा है तो उसकी ऑनलाइन शिकायत कैसे कर सकते हैं। अगर आप भी एक किसान हैं या आपके कोई जानकार लोग खेती करते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप उन्हें मदद कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों की मदद के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत किसानों को खाते में 6,000 रुपए का लाभ मिलता है। ये राशि तीन किश्त में आती है। हाल ही में किसान सम्मान निधि योजना के तहत नौ करोड़ किसानों के खाते में 17,100 करोड़ रुपये छठी किश्त के रूप में ट्रांसफर किए गए हैं। ऐसे में अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं। इसके अलावा पैसे ना आने पर शिकायत कैसे करें? चलिए इन सवालों के जवाब जानते हैं।

ऐसे करें शिकायत

ऐसे करें शिकायत

अगर कोई भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड हैं। इस संबंध में अगर वे शिकायत करना चाहते हैं तो 011-24300606 नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा [email protected] पर ई-मेल के जरिए भी शिकायत की जा सकती है। अगर आपके खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं आ रहा है तो आप उन दो तरीकों से अपनी शिकायत को सीधा सरकार तक पहुंचा सकते हैं। आप कॉल करके भी शिकायत के बारे में बता सकते हैं और आप ई-मेल का इस्तेमाल करके भी अपनी शिकायत को सीधे सरकार तक पहुंचा सकते हैं।

बैलेंस चेक करने का तरीका

बैलेंस चेक करने का तरीका

1) अपने अकाउंट में योजना का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर में https://fw.pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus/BeneficiaryStatus.aspx टाइप करें या फिर सीधे इस लिंक पर क्लिक करें।

2) आपको यहां तीन विकल्प दिखाई देंगे जिनमें आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर शामिल हैं। आप अपने हिसाब से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं और फिर आधार नंबर, अकाउंट नंबर या फिर मोबाइल नंबर डालकर गेट डाटा (Get Data) पर क्लिक करें।

3) इसके बाद आपके सामने आपकी पूरी जानकारी खुल जाएगी जिसमें किश्त के बारे में और आपके बारे में जानकारी होगी। इसमें आपको यह भी पता चलेगा कि कौन-सी किश्त किस दिन आपके बैंक अकाउंट में जमा हुई है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्या-क्या चाहिए

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्या-क्या चाहिए

हमने ऊपर आपको बताया कि अगर आप पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपना नाम रजिस्टर करवा चुके हैं तो बैलेंस कैसे चेक करें या कैसे किसी समस्या की शिकायत करें। अब आपको बता दें कि अगर आपने इस सरकारी स्किम के लिए अपना नाम रजिस्टर ही नहीं करवाया है तो वो कैसे करें।

आपको बता दें कि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए खुद घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने खेतों के आधिकारिक दस्तावेज जिसे देहाती भाषा में परचा भी कहते हैं, वो होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का नंबर होना चाहिए।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

अब आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में pmkisan.nic.in इस लिंक को खोलना है। वहां पर New Farmer Registration का कॉलम दिखाई दे रहा होगा। इसके अलावा आप सीधा गूगल में जाकर https://pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx इस लिंक को भी खोल सकते हैं। आप चाहे तो हिंदी भाषा या और भी कई भाषाओं के विकल्प में से किसी भी भाषा को चुन सकते हैं। अब आपको वहां पर अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और वहां पर दिखाई दे रहे इमेज पर लिखे टेक्स्ट को भरकर सर्च ऑप्शन को क्लिक करना होगा। इस तरह से आप आगे के प्रोसेसर के फॉलो करके घर बैठे अपने-आप ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

किन किसानों को मिलेगा इस सरकारी स्किम का फायदा

किन किसानों को मिलेगा इस सरकारी स्किम का फायदा

अब अगर आप उन किसानों में से हैं, जिन्हें इस सरकारी स्किम का फायदा नहीं मिलता है तो हम आपको बताते हैं कि इस स्किम का फायदा किन किसानों को मिलता है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस सरकारी स्किम का फायदा संवैधानिक पद पर बैठे लोग या जो पहले कभी बैठ चुके हैं, उन्हें इस लाभ का फायदा नहीं मिलेगा। जैसे वर्तमान या पूर्व मंत्री, वर्तमान या पूर्व सांसद, वर्तमान या पूर्व विधायक, पार्षद, मेयर, चेयरमैन। इसके अलावा ग्रुप-डी और मल्टी टास्टिंग के सरकरी कर्मचारियों को छोड़कर किसी भी सरकारी कर्मचारियों को इस लाभ का फायदा नहीं मिलेगा। डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, सीए और आर्किटेक्ट जैसे पद वाले लोगों को भी इस लाभ का फादया नहीं मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If the farmers are getting the benefit of the PM-Kisan Samman Nidhi scheme being offered to the farmers by the central government or not, then how can we complain about it online. How to register online if your name is not registered.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X