साल 2018 के 5 बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्स

|

जल्द ही साल 2018 भी खत्म होने वाला है। इस साल बहुत सारी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स मार्केट में उतारे। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी सबसे फेमस स्मार्टफोन मिड-रेंज कैटेगरी के ही रहे। अपने कस्टमर्स को साधने के लिए इस साल कंपनियों ने मिड-रेंज स्मार्टफोन जो कि कस्टमर्स के बजट में हों, उनको मार्केट में पेश किया।

जाहिर सी बात है हम जब भी अपने लिए कोई नया फोन खरीदने के लिए जाते हैं सबसे पहले अपनी पॉकेट और बजट को देखते हैं, उसी के बाद ही स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और कंपनी आती है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको लिए पांच बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जो आपके बजट में होंगे और फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से भी आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

नीचे दिए गए स्मार्टफोन्स को हमने रेंज को मद्देनजर रखते हुए आपके लिए सिलेक्ट किया है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10,000 रुपए से शुरु होकर 22,000 रुपए तक है।

जानिए साल 2018 के 5 बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्स

1) Poco F1

कंपनी- Xiaomi

लॉन्चिंग डेट- 22 अगस्त,2018

स्पेसिफिकेशन्स

6.18 इंच (1080x2246 pixels) फुल एचडी है +आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले जिसको नॉच के साथ पेश किया गया है।

डुअल ऑटोफोकस

एलईडी फ्लैश

डुअल पिक्सल और एआई फीचर्स

ड्यूल रियर कैमरा

12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल कैमरा

एआई मोड के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

खासियत- पोको एफ 1 लिक्विडकूल तकनीक से लैस है

लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर

ऑक्‍टा कोर के साथ एड्रीनो 630 GPU

नॉन-रिमूवल लाइपो 4000 mAh बैटरी

ड्यूल 4जी VoLTE

कीमत-

6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज- 20,999 रुपए

6जीबी/128जीबी स्टोरेज-23,999 रुपए

8जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज-28,999 रुपए

2) Asus Zenfone Max Pro M1

साल 2018 के 5 बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्स

कंपनी- Asus

लॉन्चिंग डेट- जुलाई, 2018

स्पेसिफिकेशन्स

5.99 इंच (2160×1080 pixels) फुल एचडी++ 18:9 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले

1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर

3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी/6 जीबी रैम / 64 जीबी स्टोरेज जिसको 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो

ड्यूल सिम

13MP+5MP ड्यूल रियर कैमरा

8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

ड्यूल 4जी VoLTE

5000 mAh बैटरी

कीमत - 10,999 रुपए और 12,999 रुपए

3) Realme 2 pro

साल 2018 के 5 बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्स

कंपनी- Oppo कंपनी के सब ब्रांड Realme

लॉन्चिंग डेट- 27 सितंबर

स्पेसिफिकेशन्स

6.3 इंच (2340x1080 pixels) एचडी+आस्पेक्ट रेशियो 19:9

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई चिपसेट

ऑक्‍टा कोर (क्‍वॉड 2.2GHz + क्‍वॉड 1.8GHz ) क्रोयो 260 के साथ एड्रीनो 512 GPU

4जीबी रैम / 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी / 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज जिसको 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0

ड्यूल सिम

16 + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा

16 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

ड्यूल 4जी VoLTE

नॉन-रिमूवल लिओन 3500 mAh बैटरी

कीमत-

4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज - 13,990 रुपए

6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज -15,990 रुपए

8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज -17,990 रुपए

4) Honor 9N

साल 2018 के 5 बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्स

कंपनी- हुवाई

लॉन्चिंग डेट- जून, 2018

स्पेसिफिकेशन्स

5.84 इंच (2280x1080 pixels) एफएचडी+आस्पेक्ट रेशियो 19:9 ,2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले

3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी / 64 और 128 जीबी स्टोरेज जिसको 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

13 + 2 मेगापिक्सल कैमरा

16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

ड्यूल सिम

3,000mAh बैटरी

किरिन 659 प्रोसेस

2.36GHz ओक्टा-कोर (4x2.36GHz + 4x1.7GHz)

एंड्रॉयड 8.0 ओरियो

कीमत-

3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज-11,999 रुपए

4 जीबी / 64 जीबी स्टोरेज- 13,999 रुपए

4 जीबी / 128 जीबी स्टोरेज- 17,999 रुपए

5) Xiaomi redmi note 5 pro

साल 2018 के 5 बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्स

कंपनी- शाओमी

लॉन्चिंग डेट- 4 सितंबर,2018

स्पेसिफिकेशन्स

5.99 इंच (2160x1080 pixels) एफएचडी+आस्पेक्ट रेशियो 18:9 ,2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले

1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर

ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड

एंड्रॉयड नूगा मीयूआई 9 पर रन करता है

4 जीबी रैम / 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी / 64 जीबी स्टोरेज जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

डुअल कैमरा

12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल कैमरा

20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

4,000mAh बैटरी

कीमत

4 जीबी रैम वेरिएंट- 14,999 रुपए

6 जीबी रैम/ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज-16,999 रुपए

नोट- स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट भारत में लॉन्च हुई तारीख के हिसाब से दी गई है।

हर टेक्निकल अपडेट के लिए आप जुड़े रहें GIZBOT हिंदी से।

 
Best Mobiles in India

English summary
Soon the year 2018 is going to end. This year, many companies launched their smartphones in the market. But, as always, most Famous smartphones are also in mid-range categories. We have selected the following for the smartphones given below, keeping the range in mind.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X