Jio के इन सभी नए प्लान से पूरा डिजिटल बनेगा इंडिया

By GizBot Bureau
|

रिलांयस जियो ऊंचाइयों पर है और इस बात को इंकार करना कही से भी गलत नही होगा। रिलांयस जियो ने मानों जैसे पूरे देश में अपना जाल बिछा दिया है। जियो वक्त के साथ-साथ अपनी सर्विस को और भी आगे बढ़ाने में लगा हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कल यानि गुरुवार को अपने 41 वें एजीएम की मेजबानी करते हुए कई रोचक घोषणाएं की है। जो उनके यूजर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होंगी।

Jio के इन सभी नए प्लान से पूरा डिजिटल बनेगा इंडिया

यह तो सभी जानते हैंं कि इंटरनेट के बादशाह बनने के बाद जियो ने अपना जियोफोन लॉन्च किया था जो लोगों को काफी पसंद आया था। कल कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सभी को यह बताया कि जियोफोन कितना सफल है, और साथ ही 25 मिलियन भारतीय आज जियोफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए कंपनी ने आज जियोफोन 2 भी लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इतना ही नहीं, इसी के साथ-साथ कंपनी ने "जियोजीगा फाइबर" की भी घोषणा कर दी है जो पूरे भारत में ब्रॉडबैंड इंडस्ट्री को हिला कर रख देगा। आइए हम आपको बताते है एजीएम में की गई खास घोषणाओं के बारे में।

चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया पिछले साल लॉन्च किए गए जियोफोन को 25 मिलियन भारतीय इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बहुत बड़ी संख्या है। अब जियो ने जियोफोन को 100 मिलियन भारतीयों तक पहुंचाने का निश्चय कर लिया है, इसलिए कंपनी जियोफोन 2 लॉन्च करने जा रही है। नया स्मार्ट फीचर फोन क्यूवार्टी कीपैड और 2.4 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन में आप Whatsapp, Youtube, Facebook जैसे ऐप्स को चला सकेंगे। इस फोन की कीमत 2,999 रुपये तय की गई है। फोन को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

मुकेश अंबानी ने मेजबानी में Jio Monsoon Hungama ऑफर की घोषणा की, जिसके चलते आप चाहें तो अपना पुराना जियो फोन और 500 रुपये देकर नया जियोफोन 2 खरीद सकते हैं। यह ऑफर 21 अगस्त से लागू किया जाएगा।

जियोफोन 2 लॉन्च करने के साथ कंपनी ने आज जियो गीगा फाइबर को लॉन्च करने की बात कही है। इस हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड से आप अल्ट्रा एचडी मूवीज़ के साथ एचडी वीडियो, कॉन्फ़्रेंस कॉल करने का आंनद घर बैठे भी ले पाएंगे। जियो गीगा फाइबर की रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा।

इस स्मार्ट होम सॉल्यूशंस के लिए, जियो पहले आपके घर पर गीगा राउटर का सेटअप करेगा। ये राउटर जीबीपीएस पर डाउनलोड और अपलोड की स्पीड देने के लिए बेस्ट होगा। इसके बाद, कंपनी आपके मौजूदा टेलीविजन सेट में गीगा टीवी सेट-टॉप-बॉक्स में सेट करेगी जिसमें आप 600 से ज्यादा चैनल के साथ ऑनलाइन कंटेंट देख पाएंगे जो 4K क्वालिटी में होगी।

आप अपने जियो रिमोट से टीवी पर वॉयस कमांड भी दे सकते हैं। इसमें गीगा टीवी कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी जिससे आप JioGigaFiber से जुड़े लोगों से टीवी पर वीडियो कॉल कर पाएंगे। जियोगीगा फाइबर वीआर हैंडसेट के साथ 4K क्वालिटी को सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं, आप पूरे घर में कहीं से भी अपनी सहूलियत के हिसाब से कंटेंट का मजा ले सकते हैं। जियोगीगा फाइबर का सेटअप 1 घंटे के अंदर किया जाएगा।

इन सबके बावजूद जियो भविष्य में जियो स्मार्ट स्पीकर,प्लग, आउटडोर / इनडोर कैमरे, टीवी कैमरा, गैस रिसाव सेंसर, दरवाजा सेंसर, और पैनिक बटन जैसी कई स्मार्ट एक्सेसरीज़ भी बाजार में लाएगा जिसे अपने माइ जियो स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Reliance Industries has hosted its 41st AGM on Thursday, that is, many interesting announcements. Which will not be less than a gift for their users. There are many features like Jiophone 2, Jio monsoon offer, Jio Giga fiber.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X