Fitbit Charge 3 भारत में हुआ लॉन्च, जानें खास स्पेसिफिकेशन

|

लोगों को स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करना भी काफी पसंद है। इसी के चलते लोग स्मार्टवॉच पर रिसर्च करते हैं। बता दें, स्मार्टवॉच के साथ फिटनेस ट्रैकर वॉच को भी काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही फिटनेस ट्रैकर आज के समय में जरुरत का डिवाइस बन गया है।

Fitbit Charge 3 भारत में हुआ लॉन्च, जानें खास स्पेसिफिकेशन

बाजार में इतने सारें फिटनेस ट्रैकर मौजूद हैं जिसके चलते लोग सोच में पड़ जाते हैं कि किस बैंड को चुना जाए। ऐसे में सही फिटनेस ट्रैकर का चुनाव करना काफी जरुरी है। इस समय आपके लिए बाजार में एक नया ऑपशन उपलब्ध है। बता दें, फिटनेस ट्रैकर के लिए पॉप्यूलर ब्रांड Fitbit ने अपना नया Charge 3 को भारत मे लॉन्च कर दिया है। इस बैंड की कीमत भारत में 13,999 रुपये तय की गई है। यह फिटनेस ट्रैकर बैंड काफी सारें नए और खास फीचर्स के साथ आता है।

Fitbit Charge 3 स्पेसिफिकेशन और फीचर

बैंड के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Fitbit Charge 3 में 24×7 हार्ट-रेट मॉनिटरिंग दी गई है। Fitbit Charge 3 रनिंग, स्विमिंन आदि अगल-अलग तरह की एक्टिविटी अपने आप पहचान सकता है। इतना ही नहीं, Charge 3 कई तरह की फिटनेस से संबंधित एक्टिविटी को पहचान सकता है। इनमें सीढ़ियां चढ़ने से बर्न की गई कैलोरी से लेकर स्लीप क्वालिटी तक शामिल हैं। बता दें, Fitbit Charge 3 में GPS फंक्शनलिटी फीचर दिया गया है।

जो यूजर्स की आउटडोर एक्टिविटी के मुख्य पैरामीटर के रियल-टाइम स्टैट्स देने में सक्षम है। महिलाओं के लिए भी यह ट्रैकर काफी उपयोगी है, क्योंकि इसमें महिलाएं अपने पीरियड को ट्रैक कर सकती हैं। यह ट्रैकर अपने आप फिटनेस गोल सेट करने देती है। इतना ही नहीं, यूजर्स दूसरे फिटबिट यूजर्स के साथ चैलेंज भी सेटअप कर सकते हैं। Fitbit Charge 3 ट्रैकर स्मार्टफोन से मिरर नोटिफिकेशन(जैसे की कॉल्स, टेक्स्ट्स, कैलेंडर अलर्ट आदि) भी पा सकता है। यह ट्रैकर काफी एडवांस है और यूजर्स की हर जरुरतों को पूरा करने में सक्षम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
People also like to use smartwatch with smartphones. This is why people do research on smartwatch. Popular Brand Fitbit for fitness tracker has launched its new Charge 3 in India. The price of this band has been fixed at Rs 13,999 in India. It includes a lot of new and special features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X