भारत की सबसे अच्छी टैबलेट कंपनी बनी Lenovo

|

लेनोवो कंपनी भरोसेमंद मानी जाने वाली कंपनियों में से एक है। लेनोवो खासकर अपने टैबलेट के लिए जाना जाता है। बता दें, लेनोवो कंपनी इस समय भारत की टैबलेट पीसी की दुनिया में सबसे बेस्ट पर है। इस बात का खुलासा साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) की "Tablet PC Market Report Review" रिपोर्ट के द्वारा हुआ।

भारत की सबसे अच्छी टैबलेट कंपनी बनी Lenovo

No. 1 Lenovo

साइबर मीडिया रिसर्च की मानें तो लेनोवो कंपनी का तीसरे क्वॉर्टर में मार्केट शेयर 22% रहा। वहीं, तीसरे क्वॉर्टर में लेनोवो की टैबलेट पीसी मार्केट में 6% की ग्रोथ हुई है। जो इसे टॉप पर लाती है। बता दें, लेनोवो के प्रोडक्ट्स का भारत में कुल 83 लाख यूनिट्स शिपमेंट हुआ है। टैबलेट मार्केट में लेनोवो सभी कंपनियों को लीड कर रही है। लेनोवो के बाद iBall दूसरे स्थान पर है। iBall का मार्केट शेयर 16% है। बता दें, इस सेगमेंट में सैमसंग कंपनी को 15% मार्केट शेयर के साथ तीसरा स्थान मिला है।

लेनोवो के टॉप पर होने का कारण

CMR ने अपनी रिपोर्ट में लेनोवो के टॉप पर होने की वजह तीसरे क्वॉर्टर में एजुकेशन और फाइनेंस सर्विस सेक्टर में अच्छी डिमांड को बताया है। जिसके चलते कंपनी को मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिली। वहीं, TelecomTalk ने बताया कि लेनोवो ने लगातार टैबलेट मार्केट में पहली पोजिशन को बरकरार रखा है। जिसकी खास वजह कंपनी के 4G और 3G टैबलेट हैं। जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। बता दें, तीसरे क्वॉर्टर में लेनोवो कंपनी के Tab 4 सीरीज की काफी ज्यादा बिक्री हुई है। साथ ही मार्केट में 4G tablet का शिपमेंट काफी ज्यादा हुआ है। जिसके चलते 4G tablet की शिपमेंट में 47% की बढ़ोतरी हुई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Lenovo company is one of the trusted companies. Lenovo is especially known for its tablet. Tell us, Lenovo company is currently the best in the world of tablet PCs in the world. This is revealed by the "Tablet PC Market Report Review" report of Cyber Media Research (CMR).

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X