10999 रुपए के इस स्‍मार्टफोन में मिल रहा है 100 जीबी डेटा फ्री

By Rahul
|

100 जीबी इंटरनेट डेटा एक साधारण स्‍मार्टफोन यूजर के लिए काफी ज्‍यादा है अगर उसे 30 या सिर्फ 90 दिनों की वैलेडिटी के लिए दिया जाए लेकिन यहीं 100 जीबी डेटा अगर आपको 1 साल की वैलेडिटी के साथ मिले तो, एमटीढस ने भारतीय बाजार में ब्‍लेज़ 5.0 नाम से 10,999 रुपए में नया स्‍मार्टफोन लांच किया है जिसमें 1 साल की वैलेडिटी के साथ 100 जीबी डेटा फ्री दिया जा रहा है। एमटीएस अपने नए फोन को दिल्‍ली, राजस्‍थान, गुजरात, कर्नाटक, केरल के साथ तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (पश्चिम), पश्चिम बंगाल और कोलकाता में लांच करेगी। आईए देखते हैं इसमें दिए गए फीचर।

पढ़ें: 20 फ्री ऐप जो आपको ले जाएंगी गेमिंग की जादुई दुनिया में

10999 रुपए  के इस स्‍मार्टफोन में मिल रहा है 100 जीबी डेटा फ्री

- ड्युल सिम सपोर्ट (सीडीएमए और जीएसएम)
- एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस
- 5 इंच की स्‍क्रीन
- क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन एस 4 प्रोसेसर
-8 मेगापिक्‍सल कैमरा
-0.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
- 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन
- 2500 एमएएच बैटरी
- 9.5 घंटे का टॉक टाइम

एंड्रायड फोन में कैसे साइन आउट करें जीमेल एकाउंट ?

एंड्रायड में सिंक सेटिंग को कैसे एडजस्‍ट करें

एंड्रायड में सिंक सेटिंग को कैसे एडजस्‍ट करें

सबसे पहले अपने फोन या फिर टैबलेट में जीमेल को ओपेन करें
इसके बाद एकाउंट के मेनू में जाएं
वहां पर जाकर सेटिंग ऑप्‍शन पर क्लिक करें
सेटिंग में जाकर अपना एकाउंट सलेक्‍ट करें
एकाउंट सलेक्‍ट करने के बाद मैनेज लेबल में जाएं
वहां पर सिंक मैसेज ऑप्‍शन में जाकर None, Sync: Last 30 days, or Sync: All ऑप्‍शन में से अपनी सुविधा के अनुसार ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।

कितने दिनों के लिए मेल सिंक करना चाहते हैं

कितने दिनों के लिए मेल सिंक करना चाहते हैं

अपनी डिवाइस में जीमेल एप्‍लीकेशन में साइन इन करें
इसके बाद सेटिंग ऑप्‍शन में जाएं
सेटिंग में जाकर अपना एंकाउंट सलेक्‍ट करें
एकाउंअ में जाकर सिंक ऑप्‍शन में आप जितने दिन सलेक्‍ट करना चाहते हैं सलेक्‍ट करें
और आखिरी में ओके पर क्लिक करके सेटिंग सेव कर दें।

डाउनलोड मैसेज डिलीट करें

डाउनलोड मैसेज डिलीट करें

अपनी डिवाइस की सेटिंग में जाए
सेटिंग में एप्‍प ऑप्‍शन सलेक्‍ट करके उसमें जीमेल ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें
जीमेल में जाकर क्‍लियर डेटा ऑप्‍शन पर क्लिक करें
अब आपकी एंड्रायड डिवाइस में सेव जीमेल डाउनलोड डेटा डिलीट हो जाएगा। अगर आप अपनी जीमेल को ऑटोमेटिक सिंक करना चाहते हैं तो सिंक ऑप्‍शन ऑन कर दें, अगर मैन्‍यूअल
जीमेल सिंक करना चाहते हैं तो सिंक ऑप्‍शन ऑफ रखें।

अपने मोबाइल ब्राउजर में जाकर जीमेल एक्‍सेस करें

अपने मोबाइल ब्राउजर में जाकर जीमेल एक्‍सेस करें

आप चाहें तो अपने मोबाइल ब्राउज़र में mail.google.com जाकर जीमेल एक्‍सेस कर सकते हैं।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X